Neeru Bajwa unfollowed Hania Aamir! | नीरू बाजवा ने हानिया आमिर को किया अनफॉलो!: ‘सरदार जी 3’ से जुड़े पोस्ट भी हटाए, फिल्म का अहम पार्ट हैं एक्ट्रेस

Spread the love

29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के चलते दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ विवादों में है। इस बीच अब फिल्म की लीड एक्ट्रेस नीरू बाजवा के इंस्टाग्राम प्रोफाइल से अचानक ‘सरदार जी 3’ से जुड़े सारे पोस्ट गायब हो गए।

दरअसल, एक रेडिट यूजर ने ‘लॉलीवुडस्पेस’ नाम के इंस्टा पेज की एक पोस्ट शेयर की। इसमें दावा किया गया था कि नीरू बाजवा ने फिल्म से जुड़े सभी पोस्ट हटा दिए हैं और हानिया आमिर को अनफॉलो भी कर दिया है। हालांकि, दैनिक भास्कर इस दावे की पुष्टि नहीं करता है।

नीरू बाजवा पंजाबी सिनेमा की सबसे अधिक कमाई करने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं।

नीरू की लेटेस्ट पोस्ट उनकी अगली फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का टीजर से संबंधित है। उनके प्रोफाइल पर ‘सरदार जी 3’ से जुड़ी कोई पोस्ट नजर नहीं आ रही।

नीरू बाजवा बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।

पुनीत इस्सर ने दिलजीत पर साधा निशाना वहीं, एक्टर पुनीत इस्सर ने ‘सरदार जी 3’ विवाद पर अपनी राय रखी है। इंस्टेंट बॉलीवुड से बात करते हुए उन्होंने कहा- “मैं देशभक्त हूं, मेरे लिए देश पहले आता है। मुझे लगता है कि जब दिलजीत ने फिल्म शुरू की थी तब दोनों देशों के बीच सब ठीक था। उस समय वहां के कलाकार हमारे साथ काम कर रहे थे और किसी ने एतराज नहीं किया, लेकिन मुझे लगता है कि हमें अपने देश के लिए आत्म-सम्मान होना चाहिए।”

पुनीत इस्सर ने आगे कहा, “हमें पता होना चाहिए कि हमारे गुरुओं ने हमारे लिए क्या किया है। दिलजीत ये सब भूल गए हो। क्या तुम्हें नहीं पता कि गुरु गोविंद सिंह के चार बेटे शहीद हुए थे? गुरु तेग बहादुर जी ने अपने धर्म की रक्षा के लिए जान दी थी। हमें अपने देश के प्रति वफादार रहना चाहिए।”

गुरु रंधावा का X अकाउंट डिएक्टिवेट पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा ने ‘सरदार 3 विवाद’ के बीच दिलजीत दोसांझ का नाम लिए बिना कई ट्वीट किए। हालांकि, इन ट्वीट के बाद गुरु ने अपना X हैंडल डिएक्टिवेट कर दिया है।

बता दें कि गुरु रंधावा ने अपने X अकाउंट पर लिखा था- “लाख परदेसी हो जाओ, अपना देश नहीं भूलना चाहिए। जिस देश का खाते हैं, उसका बुरा नहीं सोचना चाहिए।” उन्होंने आगे लिखा था- “अगर अब आपकी नागरिकता भारतीय नहीं भी है पर आप यहां पैदा हुए हो तो ये मत भूलो। इस देश ने महान कलाकार बनाए और हम सबको उस पर गर्व है। कृपया गर्व करो जहां तुम पैदा हुए थे।”

गुरु ने आगे ये भी लिखा था, “सिर्फ एक सलाह। अब फिर से विवाद मत शुरू करो और भारतीयों को मत बहकाओ। PR कलाकार से बड़ा।”

बता दें कि गुरु ने 25 जून को एक और ट्वीट किया था, “जब PR टीम कलाकार से ज्यादा टैलेंटेड हो, तब विवाद रोजमर्रा का हिस्सा बन जाता है। वो दिन दूर नहीं जब लोग सच जानेंगे। हर महीने की पहली तारीख को बम गिराना। भगवान फेक PR और कलाकारों को आशीर्वाद दे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *