Navjot Singh Sidhu 16 member Indian team selected England tour 5 match test series Karun Nair Shreyas Iyer both got a place

Spread the love

Navjot Singh Sidhu 16 Member Team India For England Tour: भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर जाना है. इंग्लैंड में टीम इंडिया को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच 20 जून से खेला जाएगा. इससे पहले पूर्व भारतीय दिग्गज नवजोत सिंह सिद्धू ने इंग्लैंड दौरे के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया चुनी है. 

बता दें कि सिद्धू ने अपनी टीम में सरफराज खान को जगह नहीं दी है. वहीं उन्होंने करुण नायर और श्रेयस अय्यर दोनों को अपनी 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया है. पूर्व भारतीय दिग्गज ने सीनियर फास्टर बॉलर मोहम्मद शमी को भी अपनी टीम में शामिल किया है. सिद्धू ने इंग्लैंड दौरे के लिए सिर्फ 16 सदस्यीय टीम ही नहीं चुनी है, बल्कि उन्होंने 20 जून से हेडिंग्ले में खेले जाने वाले टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन भी चुनी है. सिद्धू की टीम की हर तरफ काफी चर्चा हो रही है. 

सिद्धू ने अपनी 16 सदस्यीय टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में पांच तेज गेंदबाजों को चुना है. रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव के रूप में दो स्पिनर हैं. इसके अलावा टीम में ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल के रूप में दो विकेटकीपर हैं. साथ ही टीम में छह बल्लेबाज हैं.

अब बात करते हैं हेडिंग्ले में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच की. सिद्धू ने साई सुदर्शन और यशस्वी जायसवाल को बतौर ओपनर चुना है. इसके बाद तीन नंबर पर शुभमन गिल, चार नंबर पर केएल राहुल और पांच नंबर पर ऋषभ पंत को रखा है. फिर छह नंबर पर नितीश कुमार रेड्डी और सात नंबर पर रवींद्र जडेजा हैं. इसके बाद जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह के रूप में चार तेज गेंदबाज हैं.

इंग्लैंड दौरे के लिए नवजोत सिंह सिद्धू की 16 सदस्यीय टीम इंडिया- साई सुदर्शन, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, श्रेयस अय्यर, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, करुण नायर.

हेडिंग्ले टेस्ट के लिए नवजोत सिंह सिद्धू की भारतीय टीम- साई सुदर्शन, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *