Nandanagar Civil Hospital will start functioning in June | इंदौर को मिलने जा रहा नया सिविल अस्पताल: प्रसव से लेकर ऑपरेशन तक की सुविधा मिलेगी; नंदानगर में बनकर हो रहा तैयार – Indore News Darbaritadka

Spread the love

शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल एवं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सिविल अस्पताल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।

इंदौर के नंदानगर स्थित सिविल अस्पताल का निर्माण काम अंतिम चरण में है। अस्पताल का निर्माण कार्य मई के अंतिम सप्ताह तक पूरा कर लिया जाएगा और जून माह में इसका शुभारंभ किया जाएगा। यह अत्याधुनिक सिविल अस्पताल लगभग 10 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है।

.

पांच मंजिला इस भवन में 50 बिस्तरों की सुविधा होगी। अस्पताल में ऑपरेशन, प्रसव आदि के लिए सभी अत्याधुनिक उपकरण और सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

यह जानकारी शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल एवं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा निरीक्षण के दौरान दी गई। दोनों नेताओं ने निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया कि अस्पताल का समस्त कार्य सभी आवश्यक सुविधाओं सहित मई माह के अंत तक हर हाल में पूरा किया जाए, ताकि जून माह में इसका शुभारंभ किया जा सके।

उन्होंने कहा कि इस अस्पताल के निर्माण में किसी भी तरह की कोर कसर नहीं रखी जाएगी। गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाएं। अस्पताल बेहतर से बेहतर बने यह प्रयास हो। उन्होंने कहा कि, यह अस्पताल पूर्व में प्रसूति अस्पताल के रूप में मिल क्षेत्र में प्रतिष्ठित था। इसी प्रतिष्ठा के अनुरूप अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। इस अस्पताल का नामकरण मंत्री विजयवर्गीय की माताजी के नाम पर किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *