मुंबई की सड़कों पर ‘ऑरा फार्मिंग डांस’ का तड़काImage Credit source: X/@Madan_Chikna
मुंबई में बारिश (Mumbai Rains) भले ही कहर बरपा रही है, शहर की सड़कें पानी में डूब गई हैं, लेकिन मुंबईकरों का जोश कम नहीं हुआ है. इस बीच, एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति पानी से भरे डिवाइडर पर खड़े होकर ‘ऑरा फार्मिंग’ डांस (Aura Farming Dance) करते हुए नजर आ रहा है.
वायरल हो रहा यह वीडियो उपनगर मुंब्रा का बताया जा रहा है. इसमें आप देख सकते हैं कि एक शख्स बारिश के पानी से लबालब सड़क के डिवाइडर पर बड़े आराम से खड़ा है. इसके बाद ‘ऑरा फार्मिंग डांस’ करते हुए पानी में छलांग लगा देता है.
क्या है ऑरा फार्मिंग डांस?
इसे ‘बोट डांस’ भी कहा जाता है. हाल ही में इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हुआ था. इसकी शुरुआत एक 11 वर्षीय इंडोनेशियाई लड़के रेयान अर्कान ने की थी, जो रातोंरात इंटरनेट सेंसेशन बन गया था.
एक्स हैंडल @Madan_Chikna से यह वीडियो शेयर कर यूजर ने कैप्शन में लिखा है, मुंबई में मनोरंजन कभी नहीं रुकता. शो चलता रहना चाहिए! कुछ ही घंटे में इस वीडियो पर साढ़े 4 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं, और लाइक्स-कमेंट्स की झड़ी लग गई है. ये भी देखें: Mumbai Rains: बारिश का रेड अलर्ट, Boss की जिद ऑफिस तो आना पड़ेगा, मिला ऐसा जवाब कि वायरल हो गई चैट!
यहां देखिए वीडियो
Entertainment never stops in Mumbai. The show must go on! #MumbaiRains pic.twitter.com/sySNLzC0cx
— Godman Chikna (@Madan_Chikna) August 20, 2025
मुंबई में ‘ऑरा फार्मिंग डांस’ का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले चलती कार की बोनट पर खड़े होकर इसी तरह का डांस करते हुए एक महिला का वीडियो वायरल हुआ था, जिसकी लोगों ने कड़ी आलोचना की थी. ये भी देखें: Viral: रेलवे फाटक की ऐसी की तैसी! शख्स ने बाहुबली स्टाइल में उठाई बाइक, यूं पार की पटरी, देखते रह गए लोग
Leave a Reply
Cancel reply