Mumbai Indians vs Gujarat Titans Live Updates MI vs GT Live Score Ball By Ball Commentary Hardik Pandya Rohit Sharma Shubman Gill Jiohotstar

Spread the love

Mumbai Indians vs Gujarat Titans: आईपीएल 2025 में आज हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस और शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस के बीच मैच होगा. दोनों टीमें MI के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ेंगी. यह आईपीएल 2025 का 56वां मुकाबला होगा. 

प्लेऑफ के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए यह महत्वपूर्ण मैच है. मुंबई की टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. हार्दिक की टीम ने अब तक 11 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्हें सात मैचों में जीत मिली है. वहीं गिल की टीम चौथे स्थान पर है. गुजरात ने 10 मैच खेले हैं, जिसमें सात मैचों में जीत दर्ज की है. दोनों ही टीमें जीत की पूरी कोशिश करेंगे और प्लेऑफ की तरफ मजबूत कदम बढ़ाना चाहेंगे.

हेड टू हेड में कौन आगे?

आईपीएल में MI के खिलाफ गुजरात का पलड़ा भारी रहा है. शुभमन गिल की टीम हार्दिक पांड्या की टीम को चार बार पटखनी दे चुकी है. वहीं MI अब तक सिर्फ दो बार ही गुजरात को हरा पाई है. इस सीजन अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जब दोनों टीमें भिड़ी थीं, तो गुजरात टाइटंस ने बाजी मारी थी. ऐसे में अब MI बदला लेना चाहेगी. 

पिच रिपोर्ट

मुंबई के वानखेड़े की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है. यहां कोई भी स्कोर चेज़ हो सकता है. ओस का भी थोड़ा प्रभाव देखने को मिल सकता है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है. 

मैच प्रिडिक्शन 

हमारा मैच प्रिडिक्शन मीटर कह रहा है कि इस मैच में MI का पलड़ा थोड़ा भारी है. हालांकि, गुजरात को कम आंकना बड़ी गलती हो सकती है. फिलहाल, चेज़ करने वाली टीम के जीत के चांस ज्यादा हैं. 

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- रियान रिकल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह और कर्ण शर्मा

इम्पैक्ट प्लेयर- रोहित शर्मा

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, गेराल्ड कोएत्ज़ी/कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा 

इम्पैक्ट प्लेयर- इशांत शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *