Mumbai Indians vs Chennai Super Kings: आईपीएल में आज सबसे बड़ा मुकाबला है. ऐसा इसलिए क्योंकि मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच है. आप सोच रहे होंगे कि इन दोनों टीमों के बीच तो चेपॉक में मैच हो चुका है तो फिर यह क्यों सबसे बड़ा मैच है, तो बता दें कि अब चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं.
आज एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला होगा. दोनों टीमें वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ेंगी. भले ही कागज पर MI की टीम मजबूत दिख रही है, लेकिन धोनी के चुरत दिमाग का कोई सानी नहीं है.
मुंबई और चेन्नई के हेड टू हेड आंकड़े
आईपीएल में दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़ों की बात करें तो इसमें कांटे की टक्कर है. मुंबई ने अब तक 20 बार चेन्नई को हराया है तो चेन्नई भी 18 बार मुंबई को मात दे चुकी है. इस सीजन जब चेपॉक में दोनों टीमें भिड़ी थीं तो चेन्नई ने बाजी मारी थी.
वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
वानखेड़े स्टेडियम गेंदबाजों का कब्रिस्तान माना जाता है. यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं. हालांकि, इस बार की एक पिच थोड़ी स्लो भी रही है. मुंबई और चेन्नई के मैच में चौकों-छक्कों की बारिश देखने को मिल सकती है. यहां लक्ष्य का पीछा करना आसान देखा गया है. ऐसे में टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकता है.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, रियान रिकल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह
इम्पैक्ट प्लेयर- विग्नेश पुथुर
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- शेख रशीद, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, जेमी ओवरटन, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद
इम्पैक्ट प्लेयर- मथीशा पथिराना
Leave a Reply
Cancel reply