mumbai indians beat sunrisers hyderabad by 7 wickets mi win against srh rohit sharma trent boult ipl 2025 points table

Spread the love

Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians: ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी और रोहित शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया. यह MI की लगातार चौथी जीत है. सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले खेलने के बाद 143 रन बनाए थे. जवाब में मुंबई ने 15.4 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर मैच जीत लिया. मुंबई इंडियंस की यह लगातार चौथी जीत है. टीम अब 9 मैचों में 5 मुकाबले जीत चुकी है. MI ने प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है.

144 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन रोहित ने आक्रामक रुख जारी रखा. मुंबई ने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 56 रन बनाए. रोहित शर्मा ने 35 गेंद में अर्धशतक जड़ा. 9 साल बाद आईपीएल में रोहित ने बैक टू बैक अर्धशतक जड़े. 

रोहित शर्मा ने 46 गेंद में 70 रनों की तूफानी पारी खेली. हिटमैन के बल्ले से 8 चौके और 3 छक्के निकले. सूर्यकुमार यादव 19 गेंद में 40 रनों पर नाबाद लौटे. उन्होंने 5 चौके और दो छक्के लगाए. विल जैक्स ने 19 गेंद में 22 रनों की पारी खेली. मुंबई इंडियंस की टीम प्वाइंट्स टेबल में अब तीसरे नंबर पर आ गई है. टीम का नेट रन रेट आज काफी शानदार हो गया है.

इससे पहले टॉस हारकर अपने घर पर पहले बैटिंग करने उतरी SRH की शुरुआत बेहद खराब रही. ट्रेविस हेड 00, अभिषेक शर्मा 08, ईशान किशन 01, नितीश कुमार रेड्डी 02 और अनिकेत वर्मा 12 रन बनाकर आउट हुए. 35 रनों पर ही हैदराबाद ने 5 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद हेनरिक क्लासेन और अभिनव मनोहर ने मोर्चा संभाला और टीम की इज्जत बचाई. 

क्लासेन ने 44 गेंद में 71 रन बनाए. उनके बल्ले से 9 चौके और दो छक्के निकले. इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए मनोहर ने 37 गेंद में 43 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. इन दोनों की बदौलत हैदराबाद का स्कोर 140 के पार पहुंच पाया. हालांकि इस विकेट पर ये रन काफी नहीं रहे. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *