ms dhoni trolled for being silent pahalgam terror attack cricketers reaction pahalgam attack news in hindi | ‘लेफ्टिनेंट’ एमएस धोनी पर जमकर बरसे फैंस, पहलगाम हमले पर लोगों ने खूब लताड़ा; बोले

Spread the love

MS Dhoni on Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले के कारण भारत के लोगों में रोष है, सोशल मीडिया पर जैसे पाकिस्तानी विरोधी पोस्ट्स का सैलाब आया हुआ है. क्रिकेट जगत से कई मौजूदा और पूर्व खिलाड़ी इस दुखद घटना पर शोक जता चुके हैं. सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली समेत कई भारतीय क्रिकेटरों के अलावा मोहम्मद हफीज और दानिश कनेरिया (Danish Kaneria on Pahalgam Attack) जैसे पाकिस्तानी दिग्गज भी आतंकी हमले में मृत लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त कर चुके हैं. इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, जिसके कारण उन्हें खूब ट्रोल होना पड़ रहा है.

विराट-सचिन और युवराज समेत कई क्रिकेटर जता चुके हैं शोक

पहलगाम हमले पर विराट कोहली ने पहलगाम हमले को कायरतापूर्ण बताते हुए मृत लोग और उनके परिवार के लिए संवेदना प्रकट की थी. शुभमन गिल ने कहा अहिंसा की हमारे देश में कोई जगह नहीं है. भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने यह तक कह दिया कि भारत इस हमले का बदला जरूर लेगा, इस बयान के बाद गंभीर को जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी है. दूसरी ओर पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया अपने ही देश के प्रधानमंत्री और उपप्रधानमंत्री पर भी निशाना साध चुके हैं.

एमएस धोनी हुए ट्रोल

चूंकि एमएस धोनी ने अब तक पहलगाम हमले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, इसलिए उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. बताते चलें कि भारतीय क्रिकेटर रहते वो साल 2011 में भारतीय टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट पद से सम्मानित किए गए थे. एक व्यक्ति ने कहा कि वो CSK के फैन हुआ करते थे, लेकिन धोनी ने मुर्शिदाबाद और बांग्लादेश में हुई घटनाओं पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और अब पहलगाम हमले पर भी चुप हैं, इसलिए इस व्यक्ति ने धोनी और CSK पर निशाना साधा है.

वहीं एक व्यक्ति ने कहा कि धोनी ने लेफ्टिनेंट होते हुए भी पहलगाम हमले पर कुछ नहीं कहा है. यहां तक कि कुछ लोगों ने धोनी के साथ-साथ उनकी IPL टीम चेन्नई सुपर किंग्स को भी लताड़ा है.

यह भी पढ़ें:

CSK Playoff Qualification: 8 मैचों में सिर्फ 2 जीत, SRH के खिलाफ हारकर भी प्लेऑफ में जा सकती है CSK? जानें पूरा समीकरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *