ms dhoni to play last match tomorrow ahmedabad narendra modi stadium ipl 2025 gt vs csk ms dhoni last match

Spread the love

MS Dhoni IPL 2025: जब भी इंडियन प्रीमियर लीग का नया सीजन शुरू या फिर समाप्त होने वाला होता है, तब एमएस धोनी के संन्यास की अटकलें जोर पकड़ने लगती हैं. 43 वर्षीय धोनी अब अपना आखिरी मैच खेलने वाले हैं, जिन्होंने IPL 2025 में अब तक 13 मैचों में 196 रन बनाए हैं. धोनी की टीम, चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है और अब वो कल अपना आखिरी मैच खेलेंगे. बता दें कि रविवार को CSK की भिड़ंत गुजरात टाइटंस से होने वाली है.

एमएस धोनी खेलेंगे आखिरी मैच?

कल यानी 25 मई को एमएस धोनी IPL में अपना आखिरी मैच खेलने वाले हैं, लेकिन यह बतौर कप्तान उनका आखिरी मैच होगा. धोनी पहले ही CSK की कप्तानी छोड़ चुके हैं, लेकिन टीम के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के कारण धोनी को दोबारा कप्तानी की जिम्मेदारी लेनी पड़ी थी. चूंकि अगले सीजन संभव ही गायकवाड़ बतौर कप्तान वापस आ जाएंगे, इसलिए कल गुजरात टाइटंस के खिलाफ एमएस धोनी IPL में बतौर कप्तान अपना आखिरी मैच खेल सकते हैं.

अहमदाबाद के मैदान पर लास्ट मैच

गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स और एमएस धोनी का भी सीजन का आखिरी मैच होगा. अब असली सवाल यानी धोनी की IPL रिटायरमेंट पर बात करें तो ‘थाला’ खुद बड़ा हिंट दे चुके हैं कि वो IPL 2026 में भी खेल सकते हैं. हालांकि उन्होंने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

एमएस धोनी के पूरे IPL करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 277 मैचों के IPL करियर में 5,439 रन बनाए हैं. इस ऐतिहासिक करियर में उन्होंने 24 अर्धशतकीय पारी खेली हैं. यह भी एक गजब का तथ्य है कि धोनी अपने पिछले 87 IPL मैचों में सिर्फ एक फिफ्टी लगा पाए हैं.

यह भी पढ़ें:

RCB के 0, गुजरात टाइटंस के 5 खिलाड़ियों का टीम इंडिया में चयन; सभी IPL टीमों के कितने प्लेयर्स को मिला मौका

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में श्रेयस अय्यर को क्यों नहीं मिली जगह? चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने दिया अजीब जवाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *