MS Dhoni master plan to trap captain Shubman Gill takes wicket in CSK vs GT match

Spread the love

MS Dhoni Master Plan In CSK vs GT Match: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल का 18वां सीजन समाप्त हो गया है. ये सीजन सीएसके के लिए कुछ खास नहीं रहा, लेकिन टीम के आखिरी मैच ने फैंस का दिल फिर एक बार जीत लिया. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सीएसके ने इस सीजन का अंत जीत के साथ किया है. आज रविवार, 25 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले को चेन्नई ने 83 रनों से जीत लिया. वहीं माही की कप्तानी देख लोग फिर एक बाद अपने चहीते खिलाड़ी के नाम के कसीदे पढ़ रहे हैं.

माही का मास्टर प्लान

चेन्नई ने आज के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के सामने 231 रनों का लक्ष्य रखा था. वहीं गुजरात की तरफ से ओपनिंग करने कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन आए. धोनी ने बीच मैदान पर गिल को आउट करने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

चेन्नई के लिए दूसरा ओवर अंशुल कंबोज डालने आए थे. इस ओवर की दूसरी गेंद पर ही शुभमन गिल ने छक्का जड़ दिया. वहीं विकेट के पीछे खड़े कप्तान एमएस धोनी ने अंशुल की अगली बॉल को पहले ही भांप लिया और धोनी ने अपने सीधे हाथ पर उर्विल पटेल को स्लिप में तैनात कर दिया. वहीं जैसे ही अंशुल ने अपने ओवर की तीसरी गेंद डाली, तब GT के कप्तान गिल स्लिप में उर्विल पटेल के हाथों में ही अपनी विकेट गंवा बैठे.

सोशल मीडिया पर हो रही खूब तारीफ

धोनी के इस मास्टर प्लान की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है. कोई इसे मास्टर क्लास कप्तानी कह रहा है. वहीं किसी का कहना है कि ‘फ्लैट डेक पर छह बजे के ठीक बाद फ्लाईस्लिप लगाना, ऐसा केवल धोनी ही कर सकते हैं’. माही की इस टेक्निक ने फिर एक बार सभी को अपना मुरीद बना लिया है.

यह भी पढ़ें

PBKS की हार के बाद क्यों भड़की प्रीति जिंटा, रात 3 बजे किस पर निकाली भड़ास? कहा- ऐसी गलती नहीं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *