ms dhoni brutally trolled for being silent on ahmedabad plane crash incident which took 241 lives cricketers reaction ahmedabad crash | एमएस धोनी अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर अब तक चुप, फैंस ने सिखाया कड़ा सबक, बोले

Spread the love

MS Dhoni Silent on Ahmedabad Plane Crash Incident: 12 जून की तारीख भारत के इतिहास में एक दुख भरी घटना के लिए याद की जाएगी. इसी दिन अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान (Air India Plane News) क्रैश हो गया था, जिसमें 241 लोगों की जान चली गई और सिर्फ एक व्यक्ति जीवित बचा. इस घटना पर विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा और वैभव सूर्यवंशी भी प्रतिक्रिया दे चुके हैं, लेकिन अहमदाबाद में हुई घटना पर कोई प्रतिक्रिया ना देने के लिए लोग धोनी की जमकर आलोचना कर रहे हैं.

एमएस धोनी के ट्रोलर्स ने हद तब पार कर दी जब उनका एक पोस्ट सामने आया, जो संभवतः एडिट किया गया है. यह तस्वीर एक चैट की है, जिसमें धोनी के लिए कहा जा रहा है कि वो अहमदाबाद प्लेन क्रैश मामले में एक पोस्ट करने के लिए पैसे मांग रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक ‘थाला’ फैन ने कहा कि धोनी के खिलाफ एजेंडा चलाया जा रहा है. एक व्यक्ति ने कहा कि धोनी, ऑपरेशन सिंदूर, अहमदाबाद क्रैश और बेंगलुरु भगदड़ पर भी चुप रहे.

विराट, रोहित दे चुके हैं रिएक्शन

विराट कोहली ने कहा कि वो अहमदाबाद में हुई घटना से चौंक उठे हैं, वहीं रोहित शर्मा ने भी घटना में मृत लोगों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की. इसके अलावा हरभजन सिंह, युवराज सिंह, सुरेश रैना, इरफान और यूसुफ पठान, शिखर धवन और हार्दिक पांड्या समेत अन्य क्रिकेट से जुड़ी हस्तियां प्लेन क्रैश की घटना पर दुख जता चुकी हैं. मगर चुप रहने के लिए लोग एमएस धोनी को जमकर ट्रोल करने में लगे हैं.

बताते चलें कि इसी विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी सवार थे, लेकिन क्रैश हुए एयर इंडिया के विमान में उन्हें भी मृत पाया गया है. इस घटना में कुल 241 लोगों की जान गई.

यह भी पढ़ें:

इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया, 20 जून को पहला मैच; नोट कर लीजिए सभी मैचों की तारीख और वेन्यू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *