MP Evening Bulletin News Update; Shivpuri Monsoon Rainfall | Indore Bhopal | MP इवनिंग बुलेटिन: बारिश से नदी-नाले उफने, ट्रैक्टर-टॉली बही; पति-पत्नी ने खाया जहर, रामभद्राचार्य बोले-हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार; दिनभर की 10 बड़ी खबरें – Madhya Pradesh News Darbaritadka

Spread the love

MP इवनिंग न्यूज बुलेटिन में आज दिनभर की 10 चुनिंदा बड़ी खबरों को VIDEO में देखने के लिए ऊपर क्लिक करें।

.

दिनभर की 10 बड़ी खबरों को विस्तार से यहां पढ़ भी सकते हैं। तो आइए जानते है, एमपी में आज, क्या रहा खास।

1. उफनते नाले में बही ट्रैक्टर-ट्रॉली, ग्रामीणों ने चार लोगों को बचाया मध्यप्रदेश में शुक्रवार को भी कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। शिवपुरी के कुंअरपुर गांव में उफनती पुलिया पार कर रहा ट्रैक्टर बह गया। वहां मौजूद ग्रामीणों ने ट्रैक्टर में सवार चारों लोगों को बचा लिया है। धार जिले के मांडू की खुद नदी में एक युवक की डूबने से मौत हो गई। ग्वालियर में बारिश से रोड धंस गई। पूरी खबर पढ़ें..

2. दंपती ने जहर खाया, पति की मौत, पत्नी जिला अस्पताल में भर्ती विदिशा में दंपती ने जहर खा लिया। पति की मौत हो गई। पत्नी जिला अस्पताल में भर्ती है। उसका आरोप है कि ससुर आए दिन दहेज के लिए मारपीट करते थे। पति के घुटनों में पानी भरने की बीमारी थी, इलाज के लिए पैसे भी नहीं देते थे। इसलिए दोनों ने जहर खा लिया। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। पूरी खबर पढ़ें..

3. 35 से ज्यादा ऑटो-कारें जब्त, महीनों से एक ही जगह खड़ी थी भोपाल में ट्रैफिक सिस्टम सुधारने और अतिक्रमण हटाने को लेकर शुक्रवार को टीटी नगर इलाके में बड़ी कार्रवाई हुई। दोपहर तक पुलिस की मौजूदगी में नगर निगम और प्रशासनिक अमले ने एक ही जगह पर महीनों से खड़े 35 से ज्यादा ऑटो और कारें जब्त की। इस दौरान कुछ लोगों ने अफसरों से बहस भी की। पूरी खबर पढ़ें..

4. उज्जैन में लुटेरी दुल्हन सहित 5 पर FIR, दूल्हे के मौसा ने कराया रिश्ता

उज्जैन में एक युवक को दो दिन बाद ही अपनी दुल्हन को पुलिस के हवाले करना पड़ा। उसका कहना है कि शादी के लिए उससे 1 लाख 91 हजार रुपए लिए गए। दुल्हन ने न उसे अपनाया और न ही पत्नी की तरह व्यवहार किया। इस मामले में जांच के बाद देर रात पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पूरी खबर पढ़ें..

5. सीएम बोले- पशुपालन को गौपालन विभाग के नाम से भी जाना जाएगा एमपी में पशुपालन विभाग को गौपालन विभाग के नाम से भी जाना जाएगा। सीएम डॉ. मोहन यादव ने राज्य स्तरीय गौ-शाला सम्मेलन में ये बात कही है। उन्होंने गौ-शालाओं के लिए 89 करोड़ रुपए से ज्यादा राशि ट्रांसफर की है। सीएम ने कहा- सरकार गौपालन को बढ़ावा देकर गौपालकों की समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है। पूरी खबर पढ़ें..

6. रेप के दोषी की फांसी की सजा को 25 साल की सजा में बदला ​​​ मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने 4 साल की बच्ची के साथ रेप के दोषी की फांसी की सजा को 25 साल की सजा में बदल दिया है। जस्टिस विवेक अग्रवाल और जस्टिस देवनारायण मिश्रा की डिवीजन बेंच ने कहा, ‘दोषी निरक्षर और आदिवासी है। बचपन में उसे अच्छी शिक्षा नहीं मिली, जिसके चलते उसने यह अपराध किया था।’ पूरी खबर पढ़ें..

7. नाबालिग लड़की ने दिया बच्चे को जन्म, इंस्टा फ्रेंड ने किया रेप इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद 16 वर्षीय किशोरी से रेप और फिर जबरन गर्भपात कराने की कोशिश करने वाले 21 वर्षीय युवक को जबलपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मोहित लोधी जिले से फरार होने की फिराक में था, जिसे मझगंवा थाना पुलिस ने खेत में घेराबंदी कर पकड़ा। उसके खिलाफ की धाराओं में केस दर्ज किया है। पूरी खबर पढ़ें..

8. फरदीन ने कमल बनकर छात्रा से दोस्ती की, फिर रेप किया

इंदौर में एक छात्रा से नाम छिपाकर दोस्ती करने, रेप, ब्लैकमेलिंग और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मामला सामने आने के बाद हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता छात्रा को लेकर थाने पहुंचे थे। पूरी खबर पढ़ें..

9. सीट नहीं बदली तो पीटा, विधायक पर पिटवाने का आरोप दिल्ली से भोपाल आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस के एक्जीक्यूटिव कोच में सवार एक यात्री के साथ झांसी में पर 7-8 लोगों ने मारपीट की। आरोप यूपी के झांसी के बबीना से भाजपा विधायक राजीव सिंह के समर्थकों पर लगा है। विधायक ने यात्री से सीट बदलने को कहा था, जिस पर उसने इंकार कर दिया था। पूरी खबर पढ़ें..

10. रामभद्राचार्य बोले- विधायक-मंत्री बनने के बाद सब मिल जाता है स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि विधायक या मंत्री बनने से पहले आदमी के पास कुछ नहीं होता, लेकिन बनने के बाद सब कुछ हो जाता है। उन्होंने कहा- हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार है, इसे खत्म करना जरूरी है। रामभद्राचार्य सागर के डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। पूरी खबर पढ़ें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *