रोल्स-रॉयस ने एक बार फिर अपनी शानदार डिजाइन और लग्जरी कार से सभी का ध्यान खींचा है. कंपनी ने हाल ही में अपनी सबसे महंगी कार Rolls Royce La Rose Noire पेश की है, जिसकी कीमत करीब 250 करोड़ रुपये (लगभग $30 मिलियन) है. सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इतनी महंगी कार के मालिक ना मुकेश अंबानी हैं, ना गौतम अडानी, और ना ही एलन मस्क या जेफ बेजोस हैं.
कौन है इस महंगी कार का मालिक?
- इस कार को हाल ही में कैलिफोर्निया के पेबल बीच में एक प्राइवेट इवेंट के दौरान इसके मालिक को सौंपा गया था. हालांकि, अब तक कंपनी ने मालिक का नाम नहीं बताया है.
- मालिक का नाम गुप्त होने की वजह से लोगों की दिलचस्पी और भी बढ़ गई है. कई लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि यह कार किसी रॉयल या अरबपति परिवार की हो सकती है.
कैसा है परफॉर्मेंस ?
- रोल्स-रॉयस ड्रॉपटेल को आमतौर पर एक लक्जरी कार के रूप में जाना जाता है, लेकिन इसकी परफॉर्मेंस भी किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं है.
- यह कार 0 से 97 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 4.8 सेकंड में पकड़ सकती है. इसकी टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटे तक जाती है, जो इसे तेज और दमदार बनाती है.
- इस कार का डिजाइन फ्रांस में पाए जाने वाले ‘ब्लैक बैकारा’ नामक मखमली गुलाब से लिया गया है.
- इस फूल की तरह ही, कार का एक्सटीरियर बेहद खास और गहराई लिए हुए रंग में तैयार किया गया है, जिसे “True Love Finish” कहा जाता है.
- इसमें सिर्फ दो सीटें हैं, जिससे यह एक क्लासिक रोडस्टर लुक देती है.
सिर्फ 4 यूनिट्स, और हर एक पूरी तरह कस्टमाइज
- रोल्स-रॉयस ड्रॉपटेल की दुनिया में सिर्फ चार यूनिट्स बनाई जाएंगी. खास बात यह है कि हर एक कार को उसके मालिक के अनुसार पूरी तरह से कस्टमाइज किया जाएगा.
- इसमें ओनर की पसंद के अनुसार स्पेशल वुड और मेटल इनले, उनके चुने गए एक्सक्लूसिव कलर शेड्स और निजी सिग्नेचर डिजाइन जोड़े जाएंगे.
आखिर कौन है इस गाड़ी का रहस्यमयी मालिक?
- अब तक इस कार के असली मालिक का नाम सामने नहीं आया है, लेकिन इसकी कीमत, डिजाइन और एक्सक्लूसिव फीचर्स देखकर साफ है कि यह गाड़ी किसी बड़े और खास शख्स के पास है.
- कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि यह कार मिडल ईस्ट या यूरोप के किसी रॉयल फैमिली की हो सकती है.
- कुछ लोग मानते हैं कि यह कार किसी बड़े आर्ट कलेक्टर या ग्लोबल फैशन इंडस्ट्री के अमीर बिजनेसमैन की प्राइवेट कलेक्शन में शामिल हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: सिर्फ 3.6 सेकंड में पकड़ लेगी 100 की रफ्तार, जानें कितनी पावरफुल है नई Range Rover Sport SV?
Leave a Reply
Cancel reply