most emotional moments in ipl 2025 everybody will remember ms dhoni preity zinta virat kohli crying rishabh pant vaibhav suryavanshi

Spread the love

IPL 2025 का सफर 22 मार्च को शुरू हुआ था और करीब ढाई महीने बाद RCB चैंपियन बनी. इस दौरान बड़े उलटफेर से लेकर कई उभरते हुए स्टार भी देखे गए. वहीं कुछ ऐसे क्षण भी आए, जिन्होंने सबको भावुक कर दिया था.

IPL 2025 का सफर 22 मार्च को शुरू हुआ था और करीब ढाई महीने बाद RCB चैंपियन बनी. इस दौरान बड़े उलटफेर से लेकर कई उभरते हुए स्टार भी देखे गए. वहीं कुछ ऐसे क्षण भी आए, जिन्होंने सबको भावुक कर दिया था.

20 मई को खेले गए लीग मैच में राजस्थान रॉयल्स ने CSK को 6 विकेट से हराया था. इसी मैच में वैभव सूर्यवंशी ने 33 गेंद में 57 रनों की तूफानी पारी खेली थी. मैच समाप्त होने के बाद वैभव ने एमएस धोनी के पैर छुए थे, जिसकी तस्वीरें और वीडियो खूब वायररल हुई थी. लोगों ने वैभव को इसके लिए खूब सराहा भी था.

20 मई को खेले गए लीग मैच में राजस्थान रॉयल्स ने CSK को 6 विकेट से हराया था. इसी मैच में वैभव सूर्यवंशी ने 33 गेंद में 57 रनों की तूफानी पारी खेली थी. मैच समाप्त होने के बाद वैभव ने एमएस धोनी के पैर छुए थे, जिसकी तस्वीरें और वीडियो खूब वायररल हुई थी. लोगों ने वैभव को इसके लिए खूब सराहा भी था.

एमएस धोनी के माता-पिता को आमतौर पर स्टेडियम में मैच का आनंद लेते नहीं देखा जाता है. उनकी माता, देवकी देवी और पिता, पान सिंह चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच को लाइव देखने मैदान में पहुंचे थे. धोनी के लिए भी यह इमोशनल मोमेंट रहा.

एमएस धोनी के माता-पिता को आमतौर पर स्टेडियम में मैच का आनंद लेते नहीं देखा जाता है. उनकी माता, देवकी देवी और पिता, पान सिंह चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच को लाइव देखने मैदान में पहुंचे थे. धोनी के लिए भी यह इमोशनल मोमेंट रहा.

IPL 2025 के फाइनल में RCB ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराया था. पंजाब फ्रैंचाइजी की सह-मालिक प्रीति जिंटा आमतौर पर मैदान में खुश दिखाई देती हैं, लेकिन फाइनल में अपनी टीम की हार के बाद वो भावुक हो गई थीं.

IPL 2025 के फाइनल में RCB ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराया था. पंजाब फ्रैंचाइजी की सह-मालिक प्रीति जिंटा आमतौर पर मैदान में खुश दिखाई देती हैं, लेकिन फाइनल में अपनी टीम की हार के बाद वो भावुक हो गई थीं.

बेंगलुरु-लखनऊ के एक मैच में दिग्वेश राठी ने गेंद फेंकने से पहले ही नॉन-स्ट्राइकिंग एंड पर रहे जितेश शर्मा को रन-आउट करने की कोशिश की थी. लेकिन LSG के कप्तान ऋषभ पंत ने खेल भावना का शानदार उदाहरण पेश करते हुए जितेश के खिलाफ रन-आउट की अपील वापस ली और उन्हें गले भी लगाया.

बेंगलुरु-लखनऊ के एक मैच में दिग्वेश राठी ने गेंद फेंकने से पहले ही नॉन-स्ट्राइकिंग एंड पर रहे जितेश शर्मा को रन-आउट करने की कोशिश की थी. लेकिन LSG के कप्तान ऋषभ पंत ने खेल भावना का शानदार उदाहरण पेश करते हुए जितेश के खिलाफ रन-आउट की अपील वापस ली और उन्हें गले भी लगाया.

अब बात करते हैं, IPL 2025 के सबसे इमोशनल मोमेंट की, जिसमें विराट कोहली अपने आंसुओं पर नियंत्रण नहीं रख पाए. पंजाब के खिलाफ आखिरी ओवर में ही उनकी आंखें नाम हो गई थीं. RCB के जीतने के बाद वो रोने लगे थे.

अब बात करते हैं, IPL 2025 के सबसे इमोशनल मोमेंट की, जिसमें विराट कोहली अपने आंसुओं पर नियंत्रण नहीं रख पाए. पंजाब के खिलाफ आखिरी ओवर में ही उनकी आंखें नाम हो गई थीं. RCB के जीतने के बाद वो रोने लगे थे.

Published at : 05 Jun 2025 11:01 PM (IST)

आईपीएल फोटो गैलरी

आईपीएल वेब स्टोरीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *