Mitchell Owen IPL Debut: पंजाब किंग्स ने ऑलराउंडर मिचेल ओवेन को IPL डेब्यू का मौका दिया है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में ओवेन अपने आईपीएल करियर का पहला मैच खेलेंगे. उन्हें आईपीएल 2025 में चोटिल ग्लेन मैक्सवेल के रिप्लेसमेंट के तौर पर जगह मिली थी. बता दें कि ओवेन ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए कोई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं खेला है, लेकिन डोमेस्टिक क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से तहलका मचाया हुआ है.
मिचेल ओवेन अपने आप में एक खास खिलाड़ी हैं, जो मिडिल ऑर्डर के साथ-साथ बल्लेबाजी में ओपनिंग करना भी बखूबी जानते हैं. ओवेन की प्रतिभाएं यहीं समाप्त नहीं हो जातीं क्योंकि वो दायें हाथ से तेज गेंदबाजी भी करते हैं. ओवेन ने फ्रैंचाइजी क्रिकेट में पहचान तब बनाई जब उन्होंने BBL 2024-25 में 11 मैच खेलकर 452 रन बना दिए थे. खास बात ये रही कि उन्होंने इतने रन 45.20 के शानदार औसत से बनाए थे.
यह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इससे पहले PSL में पेशावर जाल्मी के लिए खेल रहा था और उन्हें पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग का भी पूरा सपोर्ट मिलता रहा है. दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो जोफ्रा आर्चर की जगह दक्षिण अफ्रीकी युवा तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को लाया गया है. मफाका पिछले सीजन मुंबई इंडियंस के लिए 2 मैच खेले, जिनमें उन्होंने एक विकेट लिया था.
ओपनर भी और अटैकर भी
ग्लेन मैक्सवेल IPL 2025 में खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, जिन्होंने टूर्नामेंट में खेले 7 मैचों में सिर्फ 48 रन बनाए थे. मिचेल ओवेन का आना पंजाब किंग्स के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है. ओवेन ने अपने 35 मैचों के टी20 करियर में 647 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट करीब 184 का है, जो उन्हें बेहद विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक बनाता है. वो ओपनिंग करते हैं, वहीं गेंदबाजी में अब तक उन्होंने 10 विकेट भी लिए हैं.
यह भी पढ़ें:
‘विराट कोहली को भारत रत्न अवॉर्ड देना चाहिए’, 2011 वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी ने कर दी बड़ी मांग
Leave a Reply
Cancel reply