MI vs RCB Win Prediction 2025: आईपीएल में आज (7 अप्रैल) मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें अपना पिछला मैच हारी है, लेकिन अंक तालिका में आरसीबी की स्थिति अच्छी है. 5 बार की चैंपियंस मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी बात ये हैं कि उनके मुख्य गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिट हो चुके हैं, देखना होगा कि वह खेलते हैं या नहीं. चलिए आपको बताते हैं कि आज होने वाले मुकाबले में किस टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. किस टीम के जीतने की संभावना अधिक है और किसकी कम.
IPL 2025 में मुंबई इंडियंस का सफर
मुंबई इंडियंस ने पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों गंवाया. दूसरे मैच में उसे गुजरात टाइटंस के हाथों हार झेलनी पड़ी. दोनों मुकाबले उसने अवे ग्राउंड पर खेले थे, तीसरे मैच में हार्दिक पांड्या एंड टीम ने केकेआर को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. ये मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था. अपने आखिरी मैच में मुंबई लखनऊ से हारी है. 4 में से 1 मैच मुंबई ने वानखेड़े में ही जीता है.
- MI के लिए IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन: सूर्यकुमार यादव (4 मैचों में 171 रन)
- MI के लिए IPL 2025 में सबसे ज्यादा विकेट्स: हार्दिक पांड्या (3 मैचों में 8 विकेट)
- IPL 2025 में MI का सबसे बड़ा स्कोर- 191/5 बनाम लखनऊ
IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सफर
रजत पाटीदार की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहला मैच केकेआर के खिलाफ 7 विकेट से जीता. इसके बाद टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स पर 50 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. अपने आखिरी मैच में आरसीबी को गुजरात टाइटंस ने 8 विकेट से हराया है. आरसीबी के बल्लेबाजों में ज्यादा प्रभावी अभी तक कोई नहीं रहा है. सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज फिल साल्ट हैं, जिन्होंने 3 पारियों में 102 रन बनाए हैं.
- RCB के लिए IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन- फिल साल्ट (3 मैचों में 102 रन)
- RCB के लिए IPL 2025 में सबसे ज्यादा विकेट- जोश हेजलवुड (3 मैचों में 6 विकेट्स)
एमआई बनाम आरसीबी हेड टू हेड
- कुल मैच: 33
- RCB ने जीते- 14
- MI ने जीते- 19
MI vs RCB में आज का मैच कौन जीतेगा?
बेशक आरसीबी मुंबई इंडियंस के मुकाबले अंक तालिका में काफी ऊपर है लेकिन आज का पलड़ा मुंबई इंडियंस का भारी है. बुमराह अगर वापसी करें तो आरसीबी की जीत संभावना और भी घट जाएगी. हार्दिक पांड्या भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, यहां पिछले मैच में डेब्यू करते हुए अश्वनी कुमार ने 4 विकेट चटकाए थे. वानखेड़े बल्लेबाजों के लिए अच्छी मानी जाती है लेकिन आरसीबी का कोई बल्लेबाज अभी बड़ा इम्पैक्ट नहीं छोड़ पाया है.
- मुंबई इंडियंस की जीत संभावना- 75 प्रतिशत
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत संभावना: 25 प्रतिशत
Boom is back. Home game vs RCB tonight. Monday ho toh aisa! 🤩
Watch today’s full episode of #MIDaily 👉 https://t.co/lwapAHrJYu#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #MIvRCB pic.twitter.com/BLhWjqgbBD
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 7, 2025
MI vs RCB की संभावित प्लेइंग 11
मुंबई: रोहित शर्मा, विल जैक्स, रयान रिकेल्टन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, तिलक वर्मा, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्वनी कुमार, जसप्रीत बुमराह (इम्पैक्ट प्लेयर).
बेंगलुरु: फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), टीम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा. देवदत्त पाडिक्कल (इम्पैक्ट प्लेयर).
Leave a Reply
Cancel reply