mi vs dc weather yellow alert in mumbai 21 may delhi capitals has requested the ipl to move from wankhede stadium

Spread the love

Mumbai Weather Today: आज इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 18 का 63वां मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) के बीच है. वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला ये मैच प्लेऑफ के लिहाज से महत्वपूर्ण है. अगर दिल्ली हारी तो वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी और मुंबई क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बन जाएगी. जबकि दिल्ली जीती तो अभी कोई टीम टीम क्वालीफाई नहीं करेगी. लेकिन अगर बारिश के कारण मैच रद्द हुआ तो इसका नुकसान दिल्ली को ज्यादा होगा.

मंगलवार को भारतीय मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के लिए मुंबई के लिए येलो अलर्ट जारी किया. अगर बारिश के कारण मैच रद्द हो गया तो दोनों टीमों को 1-1 अंक दिए जाएंगे, इस स्थिति में मुंबई के 15 और दिल्ली के 14 अंक हो जाएंगे. फिर दोनों टीमों का अगला मैच पंजाब किंग्स के साथ है. अगर मुंबई उस मैच को जीत गई तो फिर चाहे दिल्ली अपने आखिरी मैच को जीत भी जाए तो वो बाहर हो जाएगी.

दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक ने क्या लिखा

उन्होंने लिखा, “मुंबई में भारी बारिश का पूर्वानुमान है और इस बात की प्रबल संभावना है कि खेल धुल जाएगा. जिस तरह से स्थिरता की तलाश में और लीग के हित में RCB बनाम SRH के बीच का खेल बेंगलुरु से बाहर स्थानांतरित किया गया है, उसी तरह मेरा अनुरोध है कि कल (21 मई) का खेल भी किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया जाए, क्योंकि हम पिछले 6 दिनों से जानते हैं कि 21 तारीख को मुंबई में भारी बारिश का पूर्वानुमान है.”

बीसीसीआई को एक चिट्ठी केकेआर द्वारा भी लिखी गई, जिसमे इस बात की नाराजगी जाहिर की गई कि बारिश के पूर्वानुमान के बावजूद RCB बनाम KKR मैच में अतिरिक्त 60 मिनट का समय वाला नियम नहीं लाया गया जबकि अब इसे लागू किया गया है.

अगर बारिश से रद्द हो गया MI बनाम DC मैच तो क्या होगा?

अभी मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स ने 12-12 मैच खेले हैं. मुंबई के 14 और दिल्ली के 13 अंक हैं. अगर आज का मैच बारिश के कारण रद्द हो गया तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिल जाएंगे, ऐसी स्थिति में मुंबई के 15 और दिल्ली के 14 अंक हो जाएंगे. 

दोनों टीमों का आखिरी मैच पंजाब किंग्स के साथ ही है. तब दिल्ली अगर पंजाब को हरा देगी तो भी उसे पंजाब बनाम मुंबई मैच के नतीजे का इंतजार करना होगा. अगर उस मैच में मुंबई जीती तो दिल्ली प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी और हारी तो दिल्ली प्लेऑफ में जाएगी. वहीं अगर दिल्ली अपना मैच पंजाब से हार गई तो वह दौड़ से बाहर हो जाएगी फिर चाहे मुंबई अपना आखिरी मैच भी हार जाए.

आईपीएल 2025 प्लेऑफ में क्वालीफाई कर चुकी टीमें

  1. गुजरात टाइटंस 
  2. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
  3. पंजाब किंग्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *