Mercedes Benz E-Class: मर्सिडीज बेंज ई-क्लास भारत में एक लोकप्रिय लग्जरी सेडान है, जिसकी शुरुआती कीमत 78.5 लाख रुपये है. यह तीन वेरिएंट्स ( E 200, E 220d और E 450.) में उपलब्ध है. नई E-Class में 2.0-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन मिलते हैं, जो 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक से लैस है.
इसके डिजाइन और इंटीरियर में काफी बदलाव किए गए हैं. इसमें लंबी व्हीलबेस और बड़ा लेगरूम है. डैशबोर्ड में तीन स्क्रीन का सेटअप मिलता है, जिसे सुपर स्क्रीन कहा जाता है.
कैसे EMI पर खरीदें Mercedes-Benz E-Class?
यदि आप इस कार को EMI पर खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो इससे पहले आपको इसका पूरा लोन कैलकुलेशन और हर महीने चुकाई जाने वाली किस्त का पूरा डिटेल्स जान सेना चाहिए. CarDekho के ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप मर्सिडीज ई-क्लास के लिए 81.41 लाख का लोन लेते हैं, और उसे 60 महीनों के लिए 9.8% की ब्याज दर पर चुकाते हैं, तो आपकी मासिक EMI 2,05,682 से शुरू होगी.
तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है मर्सिडीज ई-क्लास
E 200 वेरिएंट के लिए 9.8% की ब्याज दर पर 9.05 लाख रुपये का डाउन पेमेंट करना होगा, और 60 महीनों के लिए इसकी मासिक ईएमआई 1,72,160 होगी. E 220d वेरिएंट पर भी ब्याज दर 9.8% है, जिसमें 9.59 लाख रुपये का डाउन पेमेंट देना होगा और प्रति माह 1,82,614 की किस्त चुकानी होगी. वहीं, E 450 वेरिएंट के लिए 10.65 लाख रुपये का डाउन पेमेंट निर्धारित है, और इसकी मासिक ईएमआई 2,02,783 होगी.
मर्सिडीज-बेंज में फीचर्स
Mercedes-Benz E-Class में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन (E 200) जो 194 bhp का टॉर्क जेनरेट करता है, 2.0-लीटर डीजल इंजन (E 220d) जो 197 bhp टॉर्क देता है और E 450 वेरिएंट में 48-वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम शामिल है. सभी वेरिएंट्स में 9G ट्रॉनिक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है. माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक से कार को स्मूद स्टार्ट-स्टॉप, बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी और टॉर्क सपोर्ट मिलता है.
इस कार को ‘मोबाइल बोर्डरूम’ बनाने वाले फीचर्स में MBUX हाइपरस्क्रीन सिस्टम, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ 17-स्पीकर Burmester साउंड सिस्टम, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), एक्टिव एंबियंट लाइटिंग, 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग असिस्ट, पैनोरामिक सनरूफ, एयर सस्पेंशन और इलेक्ट्रिक थाई सपोर्ट शामिल हैं.
एडवांस है सेफ्टी फीचर्स
सुरक्षा के लिहाज से Mercedes E-Class में 8 एयरबैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS, EBD, ड्राइवर अटेंशन असिस्ट और ट्रैफिक साइन रिकग्निशन जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसकी लंबी व्हीलबेस, आरामदायक रियर सीट और डायनामिक राइड क्वालिटी इस कार को एक बेहतरीन ड्राइविंग अनुभव देने वाली लग्जरी सेडान बनाती है.
ये भी पढ़ें:-
Kia की इस 7-सीटर पर फिदा हुए लोग, सिर्फ एक महीने में बिक गईं इतनी सारी यूनिट्स
Leave a Reply
Cancel reply