Mercedes AMG G63 Collector Edition: भारत में लग्जरी कारों की मांग लगातार बढ़ रही है, और अब कस्टम मेड सुपर लग्जरी गाड़ियों को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. Mercedes-AMG G63 Collector Edition इसी ट्रेंड का ताजा उदाहरण है, जिसे खास तौर पर भारतीय ग्राहकों के लिए डिजाइन किया गया है.
क्या है Mercedes G63 Collector Edition?
दरअसल, ये एक खास एडिशन है, जिसे सिर्फ भारत के लिए तैयार किया गया है. इसकी केवल 30 यूनिट्स ही बनी हैं और यह मौजूदा टॉप-एंड मर्सिडीज ग्राहकों को ऑफर की गई है. यह भारत में अल्ट्रा लग्जरी सेगमेंट की बढ़ती लोकप्रियता और customization की ओर रुझान को बताता है.
खास पेंट और डिजाइन ऑप्शन
Mercedes-AMG G63 Collector Edition को खासतौर पर भारत के मानसून को लेकर डिजाइन किया गया है, जिसमें दो अनोखे पेंट कलर-Mid Green Magno और Red Magno शामिल हैं. इसके अलावा, इस कलेक्टर एडिशन में 22-इंच के गोल्ड फिनिश एलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो इसके लुक को और भी आकर्षक बनाते हैं.
केबिन में लिखवा सकते हैं अपना नाम
एसयूवी के केबिन में डुअल-टोन इंटीरियर मिलता है, जिसमें मैनुफैक्चर कैटालाना बेज और ब्लैक नप्पा लेदर सीट अपहोल्स्ट्री के साथ ओपन-पोर नेचुरल वॉलनट वुड डैशबोर्ड ट्रिम शामिल है, लेकिन इस कलेक्टर एडिशन की सबसे खास बात यह है कि कार मालिक को अपने ग्रैब हैंडल पर नाम कस्टमाइज करवाने की सुविधा भी मिलती है, जिससे कार को एक पर्सनल टच मिलता है.
इंटीरियर में भी मिलेगा एक्सक्लूसिव टच
इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें भी एक्सक्लूसिव कस्टम टच्स देखने को मिलते हैं. AMG स्पोर्ट सीट्स, कंट्रास्ट स्टिचिंग और प्रीमियम फिनिशिंग इसकी खासियत हैं. ग्राहक चाहें तो अपनी पसंद के अनुसार नाम भी अंदर कस्टमाइज करवा सकते हैं, जिससे यह कार चलाने के साथ-साथ अंदर बैठने पर भी रॉयल अनुभव देती है.
कैसी है परफॉर्मेंस ?
परफॉर्मेंस की बात करें तो G63 Collector Edition में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है. इसमें वही दमदार 4.0 लीटर ट्विन टर्बो V8 इंजन दिया गया है जो 577 bhp की पावर और 850 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह SUV सिर्फ 4.5 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है. हालांकि इंजन में कोई नया अपडेट नहीं है, लेकिन इसका स्टाइल और एक्सक्लूसिव अपील इसे बेहद खास बनाता है.
इस कलेक्टर एडिशन की कीमत 4.30 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास बताई जा रही है और इसकी उपलब्धता भी सिर्फ चुनिंदा मौजूदा मर्सिडीज टॉप-एंड ग्राहकों के लिए सीमित रखी गई है. सीमित यूनिट्स और विशेष कस्टम फीचर्स इसे एक कलेक्टर्स आइटम बनाते हैं. इस स्पेशल एडिशन के जरिए यह भी साफ होता है कि भारत का लग्जरी कार बाजार अब पहले से ज्यादा परिपक्व हो चुका है. यहां ग्राहक अब सिर्फ परफॉर्मेंस नहीं, बल्कि पर्सनल स्टाइल और एक्सक्लूसिविटी को भी अहमियत दे रहे हैं. आने वाले समय में हम भारत के लिए विशेष रूप से डिजाइन की गई और भी कई लग्जरी कारों को देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Kia Carens Clavis की डिलीवरी शुरू: 7-सीटर SUV लुक और प्रीमियम फीचर्स के साथ ग्राहकों को भा रही नई कार, जानिए खासियत
Leave a Reply
Cancel reply