mayank yadav possible comeback date revealed joins lsg camp ahead match vs rajasthan royals mayank yadav return lsg ipl 2025

Spread the love

Mayank Yadav Joins LSG Camp IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए IPL 2025 का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है. ऋषभ पंत की कप्तानी में LSG ने अभी तक खेले 7 मैचों में चार जीत दर्ज की हैं. तेज गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर के अलावा लखनऊ के लिए कोई अन्य गेंदबाज अधिक प्रभावी साबित नहीं हुआ है. इस बीच LSG के लिए अच्छी खबर सामने आई है क्योंकि मयंक यादव ने लखनऊ टीम के ट्रेनिंग कैम्प को जॉइन कर लिया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि मयंक यादव आगामी शनिवार के दिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में खेलते हुए दिख सकते हैं.

लखनऊ सुपर जायंट्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें मयंक यादव का होटल में स्वागत किया गया. उन्होंने होटल स्टाफ के सदस्यों को ऑटोग्राफ भी दिया. याद दिला दें कि 22 वर्षीय मयंक कमर की चोट से जूझते रहे हैं और अक्टूबर 2024 के बाद क्रिकेट के मैदान पर नजर नहीं आए हैं. इसी चोट के कारण उन्हें पूरा डोमेस्टिक सीजन मिस करना पड़ा, वो तभी से बेंगलुरु स्थित BCCI के सेंटर ऑफ एक्सेलेंस में रिकवर कर रहे थे.

कोच जस्टिन लैंगर ने दी थी खुशखबरी

अभी कुछ दिन पहले ही LSG के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने बताया था कि मयंक यादव 90-95 प्रतिशत फिट हो गए हैं और बहुत जल्द लखनऊ टीम के कैम्प को जॉइन करेंगे. अब मयंक के LSG टीम के कैम्प को जॉइन करने से टीम के पेस अटैक को मजबूती मिलेगी.

मयंक यादव ने IPL2024 में सिर्फ चार मैच खेले थे, जहां उन्होंने अपनी घातक स्पीड से क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया था. उन्हें चार में से 2 मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला था. अभी शार्दुल ठाकुर, आकाशदीप और आवेश खान लखनऊ टीम में तेज गेंदबाजी का भार संभाल रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

खुद की कंपनी चलाती हैं RJ Mahvash, यूट्यूब से होती है लाखों की कमाई; युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड के बारे में जानें सबकुछ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *