Maruti Wagon R got six airbags become more safe like Dzire Grand Vitara safety features

Spread the love

Maruti Wagon R Safety Features: मारुति वैगन आर मोस्ट सेलिंग कार में से एक है. जापानी ऑटोमेकर्स ने इस कार को पहले से भी ज्यादा सेफ बनाया है. वैगन आर पहले केवल डुअल एयरबैग मिलते थे. अब मारुति इस कार में लोगों की सेफ्टी को बढ़ाते हुए 6 एयरबैग देने जा रही है. इस कार के सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग लगे मिलेंगे. हाल ही में कंपनी मारुति ग्रैंड विटारा में भी सेफ्टी फीचर्स को अपडेट किया था.

क्या है Maruti Wagon R की कीमत?

मारुति वैगन आर जापानी ऑटोमेकर्स की मोस्ट पॉपुलर हैचबैक कार है. मारुति ने वैगन आर में 6 एयरबैग देने के बाद भी अभी तक इस कार की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है और न ही इस कार की कीमत बढ़ाने को लेकर कोई ऐलान किया गया है. मारुति वैगन आर की एक्स-शोरूम प्राइस 5.65 लाख रुपये से शुरू है.

Wagon R की पावर

मारुति वैगन आर में 1197 cc, K12N, 4-सिलेंडर इंजन लगा है. गाड़ी में लगे इस इंजन से 6,000 rpm पर 66 kW या 89.73 PS की पावर मिलती है और 4,400 rpm पर 113 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. मारुति की इस कार के इंजन के साथ में AGS ट्रांसमिशन लगा है. मारुति की ये कार नौ वेरिएंट्स में मार्केट में आती है.

Maruti की कार के फीचर्स

मारुति सुजुकी की ये कार डुअल टोन एक्सटीरियर के साथ आती है. इस कार में स्मार्टप्ले नेविगेशन के साथ स्मार्टप्ले स्टूडियो भी लगा मिलता है. इस कार में 4 स्पीकर्स भी लगे हैं. ये कार ऑटो गियर शिफ्ट टेक्नोलॉजी के साथ आती है. वैगन आर में ढलान वाली जगहों पर ट्रैवल करने के लिए हिल होल्ड असिस्ट का फीचर मिलता है. अब इस कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग के फीचर को भी शामिल कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें

Tata Curvv की सबसे सस्ती कार खरीदने के लिए कितनी डाउन पेमेंट करनी होगी? जानिए EMI का पूरा हिसाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *