Maruti Suzuki Most Awaited e Vitara Launching Specifications Features launching Details

Spread the love

Maruti e-Vitara Launching: मारुति सुजुकी इंडिया की पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा एसयूवी को जल्द लॉन्च किया जा सकता है. इस कार को नेक्सा डीलरशिप से बेचा जाएगा. मारुति सुजुकी के चेयरमैन के मुताबिक, बहुप्रतीक्षित ई विटारा सितंबर में लॉन्च की जाएगी. 

मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी e-Vitara को दो बैटरी पैक ऑप्शंस – 49kWh और 61kWh – के साथ लॉन्च करने जा रही है. इस इलेक्ट्रिक SUV में ग्राहकों को तीन ट्रिम्स Sigma, Delta और Zeta/Alpha मिलेंगे.

किस वैरिएंट की कितनी होगी कीमत? 

कीमतों की बात करें तो Sigma वेरिएंट (49kWh) की एक्स-शोरूम कीमत 18 लाख रुपये होगी, जबकि Delta वेरिएंट (49kWh) की कीमत 19.50 लाख रुपये तय की गई है.  Zeta वेरिएंट (49kWh) की कीमत 21 लाख रुपये होगी. 

Zeta वेरिएंट का ही एक और विकल्प 61kWh बैटरी पैक के साथ आएगा जिसकी कीमत 22.50 लाख रुपये होगी. सबसे टॉप वैरिएंट Alpha (61kWh) की कीमत 24 लाख रुपये रखी गई है. खास बात यह है कि केवल Zeta वेरिएंट ही दोनों बैटरी पैक ऑप्शन में उपलब्ध होगा, जिससे यह वेरिएंट सबसे अधिक विकल्पों के साथ आता है.

गाड़ी में मिलेंगे कितने कलर ऑप्शन्स? 

मारुति सुजुकी e-Vitara को कुल 10 आकर्षक कलर ऑप्शन में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसमें 6 मोनो-टोन और 4 डुअल-टोन कलर शामिल हैं. मोनो-टोन विकल्पों में Nexa Blue, Splendid Silver, Arctic White, Grandeur Grey, Bluish Black और Opulent Red जैसे रंग शामिल हैं.

ई-विटारा को प्रीमियम बनाने के लिए कंपनी ने इसमें फीचर्स की भरमार दी है. इसमें LED हेडलाइट्स, DRLs और टेललैंप्स मिलेंगे जो इसे मॉडर्न लुक देंगे. SUV में 18-इंच व्हील्स और एक्टिव एयर वेंट ग्रिल दी गई है जो एयरोडायनामिक एफिशिएंसी बढ़ाती है.

पैनोरमिक सनरूफ, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और डिजिटल फीचर्स जैसे 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल किए गए हैं. यह सिस्टम वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है.

गाड़ी में मिलते हैं ये सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी के मामले में भी Maruti e-Vitara किसी से कम नहीं है. इसमें लेवल 2 ADAS तकनीक दी जाएगी, जिसमें लेन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स शामिल होंगे. SUV में 7 एयरबैग की सुविधा होगी जिससे ड्राइवर और पैसेंजर दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित होती है. अन्य सेफ्टी फीचर्स में ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, टायर प्रेशर मॉनिटर, 360-डिग्री कैमरा और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:-

IPL 2025 में स्टेडियम में खड़ी Tata Curvv EV किसको मिलेगी? जानें गाड़ी की कीमत और फीचर्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *