Maruti Suzuki Brezza Down Payment and EMI Calculation Finance Plan 60 to 70 Thousand Rupees

Spread the love

Maruti Suzuki Brezza Finance Plan: मारुति की गाड़ियां बेहतर माइलेज देने के लिए जानी जाती हैं. कंपनी की ब्रेजा एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसकी कीमत 10 लाख रुपये की रेंज में है. ब्रेजा कार पेट्रोल के साथ ही सीएनजी वेरिएंट में भी मार्केट में मौजूद है. ये कम कीमत में ज्यादा माइलेज देने वाली कार है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होकर 14.14 लाख रुपये तक जाती है.

मारुति ब्रेजा के Lxi (Petrol) वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 9 लाख 65 हजार 454 रुपये है. अगर आप ये कार खरीदने के लिए एक बार में पूरा पेमेंट नहीं कर सकते, तो लोन के जरिए भी ये गाड़ी खरीदी जा सकती है. इसके अलावा बैंक से मिलने वाले लोन का अमाउंट आपके क्रेडिट स्कोर पर भी निर्भर करता है. बैंक इस लोन पर ब्याज लगाती है, जिस हिसाब से हर महीने एक तय अमाउंट बैंक में जमा करना होता है.

कितनी EMI पर मिल जाएगी ये कार? 

अगर आप मारुति ब्रेजा खरीदने के लिए 40 हजार रुपये की डाउन पेमेंट करते हैं तो 4 साल में 9.8 फीसदी ब्याज दर से आपको हर महीने 23 हजार 383 रुपये की EMI देनी होगी. ब्रेजा खरीदने के लिए पांच साल का लोन लेने पर, 9.8 फीसदी ब्याज से हर महीने 19 हजार 572 रुपये की किस्त जमा करनी होगी.

इसके अलावा अगर आप मारुति की ये कार खरीदने के लिए छह साल के लिए लोन लेते हैं, तब बैंक में हर महीने 17 हजार 52 रुपये जमा करने होंगे. मारुति ब्रेजा खरीदने के लिए सात साल के लिए लोन लेने पर, 9.8 फीसदी की ब्याज से हर महीने 15 हजार 268 रुपये की EMI जमा करनी होगी.

गाड़ी खरीदने के लिए कितनी होनी चाहिए सैलरी?

अगर आप मारुति ब्रेजा का बेस वेरिएंट लोन लेकर खरीदते हैं, तो आपकी सैलरी 60-70 हजार के बीच होनी चाहिए. मारुति ब्रेजा के इस मोस्ट सेलिंग मॉडल के लिए लोन लेने से पहले सभी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ना जरूरी है. बैंको की अलग-अलग पॉलिसी के मुताबिक इन आंकड़ों में अंतर भी हो सकता है. 

यह भी पढ़ें:-

करोड़ों का रोड टैक्स था बकाया, Rolls-Royce और Mercedes समेत ये लग्जरी कारें सीज 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *