Maruti Grand Vitara vs Maruti Dzire Which Car Gives More Mileage Here Know All Details

Spread the love

Maruti Grand Vitara vs Maruti Dzire Mileage: मारुति सुजुकी की कारों का इंडियन मार्केट में खूब बोलबाला है. कंपनी की कारों को अच्छा माइलेज देने की वजह से खूब पसंद किया जाता है. यही वजह है कि इंडियन मार्केट में इन कारों की डिमांड भी काफी ज्यादा रहती है. वैसे तो मारुति सुजुकी की सभी कारों को खूब पसंद किया जाता है, लेकिन यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि ग्रैंड विटारा और मारुति डिजायर में से कौन सी कार ज्यादा माइलेज देती है. 

ग्रैंड विटारा और मारुति डिजायर के माइलेज की तुलना की जाए तो इस रेस में ग्रैंड विटारा को जीत हासिल होगी. कंपनी की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार ग्रैंड विटारा ही है. इस कार में 1462 cc पेट्रोल इंजन मिलता है, जिससे 6,000 rpm पर 75.8 kW की पावर मिलती है और 4,400 rpm पर 136.8 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. इसके साथ ही कार के इंजन के साथ में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है. 

ग्रैंड विटारा में मिलता है इतना माइलेज

मारुति ग्रैंड विटारा के हाइब्रिड मॉडल में लिथियम आयन बैटरी लगी है, जिससे 3,995 rpm पर 59 kW की पावर मिलती है और 0 से 3,995 rpm पर 141 Nm का टॉर्क मिलता है. ग्रैंड विटारा के पेट्रोल वेरिएंट में 27.91 kmpl माइलेज मिलने का दावा किया गया है. मैनुअल सीएनजी वेरिएंट के माइलेज को देखें तो यह 26.6 km/kg है. कार की एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये से शुरू होकर 20.9 लाख रुपये तक जाती है. 

नई मारुति डिजायर का माइलेज

नई मारुति डिजायर को कंपनी ने पिछले साल ही लॉन्च किया था. इसमें आपको 1.2-लीटर Z सीरीज पेट्रोल इंजन लगा मिलता है. इस इंजन के साथ यह कार 25.71 kmpl का माइलेज देने का दावा करती है. हालांकि मारुति डिजायर का सीएनजी वेरिएंट में माइलेज ज्यादा है. डिजायर का सीएनजी वेरिएंट 33.73 km/kg का माइलेज देता है. नई डिजायर की एक्स-शोरूम कीमत 6.79 लाख रुपये से लेकर 10.14 लाख रुपये के बीच है.

यह भी पढ़ें:-

Tata की कौन-सी कार है मोस्ट-सेलिंग? Tiago और Curvv बिक्री में इतनी आगे 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *