major league cricket 2025 texas super kings captain 41 years old faf du plessis record century against mi new york

Spread the love

टेक्सास सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने सोमवार, 30 जून को एमआई न्यूयॉर्क के खिलाफ रिकॉर्ड शतक जड़ा. उन्होंने 53 गेंदों में 194.34 की स्ट्राइक रेट से 103 रन बनाए. इस विस्फोटक पारी में उन्होंने 9 छक्के और 5 चौके जड़े. पहले बल्लेबाजी करते हुए टेक्सास ने 223 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. फाफ ने मेजर लीग क्रिकेट में एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.

डुप्लेसिस का रिकॉर्ड शतक

एमआई न्यूयॉर्क के कप्तान निकोलस पूरण ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. लेकिन टेक्सास सुपर किंग्स ने उनके इस फैसले को गलत साबित कर दिया. पहला विकेट 3 रन पर गिर जाने के बाद कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की, उन्होंने 103 रन बनाए. डुप्लेसिस मेजर लीग क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. ये उनका इस लीग का तीसरा शतक है.

फाफ डुप्लेसिस 13 जुलाई को अपना 41वां जन्मदिन मनाएंगे. इस उम्र में उनकी इस विस्फोटक पारी को देखकर सभी उनकी सराहना कर रहे हैं. ये उनका इस सीजन का दूसरा शतक है, एक शतक उन्होंने 2024 में जड़ा था. उन्होंने अभी तक मेजर लीग क्रिकेट में 22 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 783 रन बनाए हैं.

टेक्सास सुपर किंग्स ने दर्ज की पांचवी जीत, MI की छठी हार

लक्ष्य का पीछा करते हुए कीरोन पोलार्ड ने एमआई न्यूयॉर्क के लिए सबसे अधिक 70 रनों की पारी खेली, उन्होंने 39 गेंदों में खेली इस पारी में 5 छक्के और इतने ही चौके जड़े. पारी की शुरुआत करते हुए क्विंटन डिकॉक (35) और निकोलस पूरन (8) बड़ी पारी नहीं खेल पाए.

एमआई न्यूयॉर्क की पारी 184 रनों पर समाप्त हुई और टेक्सास सुपर किंग्स ने 39 रनों से मैच जीत लिया. फाफ डुप्लेसिस की कप्तानी वाली टेक्सास की ये पांचवी जीत है, जबकि एमआई न्यूयॉर्क की छठी हार. अंक तालिका में एमआई पांचवे नंबर पर है. टेक्सास 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है.

मेजर लीग क्रिकेट अंक तालिका

पहले नंबर पर सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स है, इस टीम ने 7 में से 6 मैचों में जीत दर्ज की है और 1 में हार मिली है. वाशिंगटन फ्रीडम दूसरे नंबर पर है, उसने भी 7 में से 6 मैच जीते हैं. दोनों के 12-12 अंक हैं लेकिन नेट रन रेट के आधार पर यूनिकॉर्न्स आगे हैं. 

चौथे नंबर पर सिएटल ऑर्कस है, जिसने 7 में से 2 मैच जीते हैं. लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स अंक तालिका में सबसे नीचे हैं, उसने 7 में से सिर्फ 1 मैच जीता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *