Mahindra XUV700 on Down payment and EMI Calculation Finance Plan 1 lakh 69 lakh Rupees Down Payment

Spread the love

Mahindra XUV700 Finance Plan: भारतीय बाजार में महिंद्रा की कारों की काफी डिमांड रहती है. कंपनी की Mahindra XUV700 भी इन्हीं में से एक है. इस एसयूवी के फीचर्स इतने दमदार हैं कि ये गाड़ी टाटा हैरियर और स्कोर्पियो N को कड़ी टक्कर देती है. अगर आप महिंदा की कोई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह आपके लिए बेस्ट हो सकती है. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे इस कार को फुल पेमेंट न करके फाइनेंस भी करा सकते हैं. 

Mahindra XUV700 की एक्स-शोरूम कीमत 14 लाख 49 हजार रुपये से शुरू होकर 25 लाख 14 हजार रुपये तक जाती है. अगर आप महिंद्रा XUV700 पेट्रोल वेरिएंट में 7-सीटर कॉन्फिगरेशन के साथ खरीदना चाहते हैं, तब इस गाड़ी का सबसे सस्ता मॉडल MX है. MX 7Str पेट्रोल वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत करीब 17 लाख रुपये है.

कितनी सैलरी होने पर आप खरीद सकते हैं Mahindra XUV700?

महिंद्रा XUV700 के MX 7Str वेरिएंट को आप एक बार में पूरा पेमेंट न करके कार लोन पर भी खरीद सकते हैं. इस 7-सीटर कार को खरीदने के लिए आपको 15.23 लाख रुपये का लोन मिल सकता है. लोन का अमाउंट आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है. अगर क्रेडिट स्कोर बेहतर होगा, तभी आपको ज्यादा अमाउंट का लोन मिल सकता है.

महिंद्रा XUV700 कार लोन पर खरीदने के लिए 1.69 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी. अगर आप महिंद्रा की इस कार को चार साल के लोन पर खरीदते हैं और बैंक इस लोन पर 9 फीसदी की ब्याज लगाती है, तो 48 महीनों तक आपको हर महीने करीब 38 हजार रुपये EMI के तौर पर चुकाने होंगे. ऐसे में अगर आपकी सैलरी 50 हजार रुपये के करीब है तो भी आप यह एसयूवी खरीदने की सोच सकते हैं बाकी यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है कि आप इस गाड़ी को इतनी सैलरी पर खरीदना चाहते हैं या नहीं. 

हर महीने कितने रुपये की EMI भरनी होगी? 

अगर आप महिंद्रा XUV700 खरीदने के लिए पांच साल के लिए लोन लेते हैं तो 9 फीसदी की ब्याज से हर महीने 32 हजार रुपये की EMI भरनी होगी. महिंद्रा XUV700 खरीदने के लिए छह साल के लिए लोन लेने पर 27,500 रुपये की किस्त हर महीने जमा करनी होगी. महिंद्रा की इस गाड़ी को सात साल के लोन पर खरीदने पर हर महीने 24,500 रुपये की किस्त बैंक में जमा करनी होगी.

यह भी पढ़ें:-

बस खत्म होने जा रहा Maruti e-Vitara का इंतजार, नेक्सा डीलरशिप पर पहुंची EV 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *