महिंद्रा XUV700 अपनी दमदार परफॉर्मेंस और पैनोरमिक सनरूफ जैसी प्रीमियम सुविधाओं के लिए जानी जाती है. हालांकि अब सनरूफ से पानी टपकने का एक मामला सामने आया है, जिससे इसकी क्वालिटी को लेकर सवाल उठने लगे हैं.
दरअसल, एक Mahindra XUV700 मालिक ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें भारी बारिश के दौरान पैनोरमिक सनरूफ से पानी टपकता हुआ दिख रहा है. महिंद्रा भारत की सबसे बड़ी SUV कंपनियों में से एक है और XUV700 अपने पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स के चलते काफी पसंद की जाती है. हालांकि, अगर सनरूफ की ठीक से देखभाल न की जाए, तो यह स्टाइलिश फीचर भी कभी-कभी परेशानी की वजह बन सकता है. आइए जानें आखिर सनरूफ से क्यों पानी टपकता है?
क्यों टपकता है सनरूफ से पानी?
पैनोरमिक सनरूफ को पूरी तरह वॉटरप्रूफ नहीं, बल्कि वॉटर-रेसिस्टेंट बनाया जाता है. इसमें चारों तरफ एक रबर बीडिंग और उसके नीचे ड्रेनेज सिस्टम (पाइप्स) होता है, जो बारिश का पानी निकालने के लिए डिजाइन किया गया है, लेकिन जब ये ड्रेनेज पाइप्स धूल, पत्तों या गंदगी से जाम हो जाते हैं, तो पानी बाहर निकलने की जगह अंदर केबिन में रिसने लगता है. यह खासतौर पर उन गाड़ियों में आम होता है जो लंबे समय तक बाहर खड़ी रहती हैं या जिनकी साफ-सफाई नियमित नहीं होती.
इस समस्या से कैसे बचा जाए?
- यदि आप Mahindra XUV700 या किसी अन्य पैनोरमिक सनरूफ वाली कार के मालिक हैं, तो कुछ जरूरी टिप्स अपनाकर इस तरह के लीकेज की समस्या से बचा जा सकता है. सबसे पहले, रेन सीजन शुरू होने से पहले अपनी कार की सर्विसिंग जरूर करवाएं, जिसमें सनरूफ और उसके ड्रेनेज सिस्टम की जांच कराना जरूरी है. इसके अलावा, ड्रेनेज पाइप्स की नियमित सफाई करवाएं ताकि वे किसी भी प्रकार की धूल, पत्तों या मलबे से ब्लॉक न हों. अगर आपकी कार अक्सर बाहर पार्क रहती है, तो कार कवर का इस्तेमाल करें, जिससे उसमें गंदगी जमा न हो और ड्रेनेज सिस्टम पर असर न पड़े. यदि आप सनरूफ की सही देखभाल करते हैं तो आप इस समस्या से पूरी तरह से बच सकते हैं और बिना किसी रिसाव के अपने सनरूफ का पूरा आनंद उठा सकते हैं.
Mahindra XUV700 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
- Mahindra XUV700 में दो इंजन विकल्प (एक 1999cc का पेट्रोल इंजन और दूसरा 2198cc का डीजल इंजन) मिलते हैं. ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार मैन्युअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का सिलेक्शन कर सकते हैं. फ्यूल एफिशिएंसी की बात करें तो यह SUV 13 से 17 किमी/लीटर का माइलेज देती है, जो मॉडल और फ्यूल टाइप पर निर्भर करता है. XUV700 में 7 लोगों के बैठने की क्षमता है और यह एक 4-सिलेंडर इंजन पर काम करती है.
ये भी पढ़ें: 70 KM माइलेज देने वाली Bajaj Platina कितनी EMI पर मिल जाएगी? यहां जानिए पूरा हिसाब
Leave a Reply
Cancel reply