Lucknow Super Giants vs Gujarat Titans Live Score LSG vs GT ball by ball commentary live updates lucknow ekana rishabh pant shubman gill ipl 2025

Spread the love

Lucknow Super Giants vs Gujarat Titans: आईपीएल 2025 में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच है. दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच होगा. लखनऊ और गुजरात के मैच की बात करें तो यह मुकाबला लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. 

गुजरात टाइटंस की टीम इस सीजन शानदार फॉर्म में दिख रही है. टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का बेहतरीन संतुलन है. गुजरात प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है. शुभमन गिल की टीम ने अब तक पांच मैचों में चार मैच जीते हैं. वहीं लखनऊ की बात करें तो टीम अंक तालिका में छठे नंबर पर है. ऋषभ पंत की टीम पांच मैचों में तीन मुकाबले जीती है. 

लखनऊ और गुजरात के हेड टू हेड आंकड़े

हेड टू हेड रिकॉर्ड को देखें तो गुजरात का पलड़ा भारी है. गुजरात ने 4 मैच जीते हैं. जबकि लखनऊ ने उसको खिलाफ एक मैच जीता है. लखनऊ तेज गेंदबाज मयंक यादव चोटिल हैं. लिहाजा वे इस मैच का भी हिस्सा नहीं होंगे. आवेश खान टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं. आवेश ने शुभमन गिल को दो बार आउट किया है. आवेश का ओवर ऑल परफॉर्मेंस भी शानदार रहा है.

पिच रिपोर्ट 

यह मुकाबला लखनऊ में खेला जाना है. मैच दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा. इस वजह से हल्की गर्मी होगी. ग्राउंड स्टाफ ने 9 में से 2 पिचों को अच्छी तरह तैयार किया है. एक पिच काली मिट्टी से बनी है. वहीं दूसरी पिच मिक्स्ड है. गुजरात के मैच के लिए कौनसी पिच चुनी गई है, इसको लेकर अभी जानकारी नहीं मिली है. लेकिन उम्मीद के यहाँ 180 रन बन सकते हैं.

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: मिशेल मार्श, एडिन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, अवेश खान, दिग्वेश राठी, रवि बिश्नोई

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलवंत खेजरोलिया/वाशिंगटन सुंदर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *