lsg vs rr avesh khan last over thriller lucknow beat rajasthan jaipur ipl 2025

Spread the love

IPL 2025 LSG vs RR: लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 के 36वें मुकाबले में रोमांचक जीत दर्ज की. उसने राजस्थान रॉयल्स को हरा दिया. राजस्थान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 9 रनों की जरूरत थी. लेकिन आवेश खान ने राजस्थान के जबड़े से जीत छीन ली. उनके दम पर लखनऊ ने 2 रनों से जीत दर्ज की. आवेश ने इस मुकाबले में 3 विकेट झटके.

लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 180 रन बनाए. इसके जवाब में राजस्थान ने 19 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर 172 रन बना लिए. उसके लिए आखिरी ओवर में शिमरोन हेटमायर और ध्रुव जुरेल बैटिंग कर रहे थे. लखनऊ ने आखिरी ओवर आवेश को दिया. आवेश ने घातक गेंदबाजी के दम पर मैच पलट दिया.

ऐसा रहा आखिरी ओवर का हाल –

राजस्थान की ओर से स्ट्राइक पर ध्रुव जुरेल थे. आवेश की पहली गेंद पर जुरेल ने सिंगल लिया और स्ट्राइक हेटमायर को दी. हेटमायर ने ओवर की दूसरी गेंद पर 2 रन ले लिए. लेकिन तीसरी गेंद ने सभी को चौंका दिया. आवेश ने हेटमायर को आउट कर दिया. वे 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद शुभम दुबे बैटिंग करने आए. वे चौथी गेंद पर एक भी रन नहीं ले सके. इसके बाद पांचवीं गेंद पर 2 रन लिए. अब राजस्थान को आखिरी गेंद पर 4 रन चाहिए थे. लेकिन शुभम 1 रन ही ले सके.

गेम चेंजिंग साबित हुआ आवेश का आखिरी ओवर –

आवेश खान ने आखिरी ओवर में सिर्फ 6 रन दिए और एक विकेट भी लिया. उन्होंने इस मुकाबले में कुल 4 ओवर फेंके. इस दौरान 37 रन देकर 3 विकेट लिए. लखनऊ के लिए शार्दुल ठाकुर ने 3 ओवर फेंके. उन्होंने इस दौरान 34 रन देकर 1 विकेट लिया. वहीं मार्करम ने 2 ओवरों में 18 रन देकर एक विकेट लिया. लखनऊ को इस जीत के साथ 2 पॉइंट्स मिल गए हैं. वह पॉइंट्स टेबल में फिलहाल चौथे नंबर पर है. उसके पास कुल 10 पॉइंट्स हैं.

यह भी पढ़ें : IPL 2025 Points Table: लखनऊ-गुजरात की जीत से पॉइंट्स टेबल में उलटफेर, जानें टॉप पर किसने किया कब्जा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *