CSK vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 30वां मुकाबला खेला गया. यह मैच इकाना स्टेडियम में खेला गया. लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 166 रन बनाए. इसके जवाब में चेन्नई ने 19.3 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया.
ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम लखनऊ ने अभी तक अच्छा परफॉर्म किया है. उसने 6 मैच खेले हैं और 4 जीते हैं. जबकि चेन्नई ने लगातार पांच मैचों में हार का सामना किया है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई के लिए यह मैच भी चैलेंजिंग होगा.
लखनऊ ने पिछले तीन मैचों में लगातार जीत दर्ज की है. उसने मुंबई, कोलकाता और गुजरात को हराया है. लखनऊ के बैटर निकोलस पूरन ने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. वे 6 मैचों में 349 रन बना चुके हैं. पूरन ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. वे अब चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी कमाल का प्रदर्शन कर सकते हैं.
लखनऊ के लिए मिचेल मार्श और एडिन मार्करम ओपनिंग कर सकते हैं. वे पूरन नंबर तीन पर बैटिंग के लिए आ सकते हैं. ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम आयुषी बडोनी, डेविड मिलर और अब्दुल समद को भी मैदान पर उतरने का मौका दे सकती है.
चेन्नई की बात करें तो उसकी हालत ठीक नहीं चल रही है. चेन्नई ने पिछले पांच मैचों में लगातार हार का सामना किया है. सीएसके लिए डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र ओपनिंग कर सकते हैं. राहुल त्रिपाठी नंबर तीन पर बैटिंग के लिए आ सकते हैं. त्रिपाठी अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं. खलील अहमद और पथिराना की जगह प्लेइंग इलेवन में लगभग तय है.
लखनऊ-चेन्नई मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन –
लखनऊ सुपर जायंट्स : मिशेल मार्श, एडिन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, दिग्वेश राठी, अवेश खान, रवि बिश्नोई
चेन्नई सुपर किंग्स : डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, मथीशा पथिराना
Leave a Reply
Cancel reply