दमोह में सागर नाका कृषि उपज मंडी के पास स्थित शराब दुकान को लेकर जैन समाज का विरोध जारी है। जैन मंदिर से मात्र 68 मीटर दूर स्थित इस दुकान को हटाने की मांग को लेकर समाज ने कई बार आवेदन और ज्ञापन दिए हैं।
.
बुधवार को जैन समाज के वरिष्ठ संतोष भारती और अन्य लोगों की उपस्थिति में जिला आबकारी अधिकारी रवींद्र खरे ने अपनी टीम के साथ दुकान और मंदिर के बीच की दूरी की नपाई की। संतोष भारती का आरोप है कि प्रशासन ने जानबूझकर यहां दुकान खोली है।
भारती ने कहा कि नए टेंडर से पहले प्रशासन को मंदिर की मौजूदगी का ध्यान रखना चाहिए था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि दुकान में न तो रेट लिस्ट है और न ही स्टॉक की जानकारी। इससे अवैध शराब के कारोबार की आशंका है।
जिला आबकारी अधिकारी खरे ने बताया कि शिकायत के बाद दूरी की नपाई की गई है। वे रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपेंगे। दुकान को यहां रखने या हटाने का अंतिम निर्णय कलेक्टर करेंगे। आसपास के निवासी भी शराब दुकान से होने वाली परेशानियों से त्रस्त हैं।
Leave a Reply
Cancel reply