Leopard’s body found in a well in Balaghat | बालाघाट में कुएं में तेंदुए का शव मिला: कटंगी में लोग बोले- एक-दो दिन पहले गिरा होगा, 4 दिन में दूसरी घटना – Balaghat (Madhya Pradesh) News Darbaritadka

Spread the love

बालाघाट के कटंगी क्षेत्र में गुरुवार शाम करीब 7 बजे ग्रामीणों ने जंगल से एक किलोमीटर दूर कुएं में तेंदुए का शव देखा। यह 4 दिनों में कुएं में तेंदुए की मौत का दूसरा मामला है। घटना कटंगी वन परिक्षेत्र के बड़पानी बीट में हुई।

.

किसान नीलकंठ मलेवार के खेत के कुएं में तेंदुए के शव की सूचना गणराज झोड़े ने वन विभाग को दी। स्थानीय निवासी राजेंद्र झोड़े के अनुसार, एक बकरी चरवाहे ने सबसे पहले शव को देखा। शव की स्थिति से अनुमान है कि यह एक-दो दिन पुराना हो सकता है।

29 मार्च को मिला था तेंदुए का शव

इससे पहले 29 मार्च को भी एक तेंदुए की मौत कुएं में गिरने से हुई थी। पिछले सवा महीने में क्षेत्र में एक बाघ और दो तेंदुओं की मौत हो चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के पास अक्सर बाघ, तेंदुए और जंगली सुअर आते हैं। इस कारण वे खेतों से शाम होने से पहले ही लौट जाते हैं।

वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे

सूचना मिलते ही परिक्षेत्र सहायक तिलकचंद देशराज, महकेपार बीटगार्ड दीपक माली और चौकीदार हरिचंद राऊत मौके पर पहुंचे। वरिष्ठ अधिकारियों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है। वन विभाग के अनुसार कल शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम होगा। रात में निगरानी की जाएगी।

वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर जरूरी कार्रवाई की है।

परिक्षेत्र अधिकारी बाबुलाल चढ्ढार ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी दे दी गई है, वह भी घटनास्थल के लिए रवाना हो रहे हैं। मामले में आगे की कार्रवाई शुक्रवार को सुबह ही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *