Land Rover Defender Price Difference Delhi vs Noida Comparison EMI Calculation Finance Plan

Spread the love

Land Rover Defender Price Comparison and EMI: लैंड रोवर की गाड़ियां भारत में काफी फेमस हैं. इस ब्रांड की गाड़ियों की कमांड टाटा ग्रुप के हाथों में है. साल 2008 में रतन टाटा ने फोर्ड से इस कार कंपनी को खरीद लिया था. तब से लैंड रोवर गाड़ियों का मालिक टाटा ग्रुप ही है.

लैंड रोवर की ऑफ-रोडर कार डिफेंडर का क्रेज भी लोगों के बीच छाया रहता है. इस कार के सभी वेरिएंट्स की एक्स-शोरूम कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा है. यहां जानिए इस कार को EMI पर खरीदने के लिए हर महीने कितने रुपये की किस्त जमा करनी होगी.

दिल्ली में लैंड रोवर डिफेंडर के 2.0-लीटर 110 X-डायनामिक HSE पेट्रोल वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 1 करोड़ 20 लाख 93 हजार रुपये के करीब है. जबकि नोएडा में इस डिफेंडर मॉडल की कीमत 1 करोड़ 20 लाख 77 हजार रुपये है. 

गाड़ी खरीदने के लिए कितना लोन मिल जाएगा? 

दिल्ली में इस गाड़ी को खरीदने के लिए आपको बैंक से 1.08 करोड़ रुपये का लोन मिल सकता है. इस लोन पर लगने वाली ब्याज दर के मुताबिक आपको हर महीने एक तय राशि बैंक में जमा करनी होगी. अलग-अलग बैंकों की पॉलिसी के मुताबिक ब्याज दर में अंतर देखने को मिल सकता है.

डिफेंडर खरीदने के लिए आपको करीब 12 लाख रुपये डाउन पेमेंट के रूप में जमा करने होंगे. अगर आप लैंड रोवर की ये कार खरीदने के लिए चार साल के लिए लोन लेते हैं और बैंक इस कार लोन पर 9 फीसदी की ब्याज लगाती है तो आपको बैंक में हर महीने 2.68 लाख रुपये जमा करने होंगे.

अगर आप ये लोन पांच साल के लिए लेते हैं तो 9 फीसदी की ब्याज पर हर महीने करीब 2.24 लाख रुपये EMI के रूप में जमा करने होंगे. डिफेंडर खरीदने के लिए कार लोन लेते वक्त बैंक की पॉलिसी को ध्यान से जान लेना जरूरी है. वहीं कान लोन लेने के लिए आपके क्रेडिट स्कोर का बेहतर होना भी जरूरी है.

यह भी पढ़ें:-

60 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर Tata Punch खरीदें तो हर महीने कितनी बनेगी EMI? जानें हिसाब 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *