know why kkr bowler umran malik family advised him not return home jammu kashmir amid india pak tension news

Spread the love

Umran Malik Stay Hyderabad IPL 2025: भारत और पाकिस्तान की सेना आमने-सामने हैं, जिसके कारण IPL 2025 को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड (IPL 2025 Suspend News) कर दिया गया है. भारतीय और अन्य सभी विदेशी खिलाड़ियों को उनके घर भेज दिया गया है. इसी बीच उमरान मलिक को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है. उमरान मलिक वैसे तो जम्मू के रहने वाले हैं, लेकिन उन्हें हैदराबाद में ही रहने की सलाह दी गई है. 10 मई को SRH का मैच हैदराबाद में कोलकाता नाइट राइडर्स से होने वाला था, जिसके लिए उमरान अपनी टीम के साथ हैदराबाद पहुंचे थे.

एक बंगाली न्यूज एजेंसी के मुताबिक उमरान मलिक के परिवार ने उन्हें कुछ समय तक घर ना आने की सलाह दी है. इसका कारण पाकिस्तान की ओर से हो रही लगातार फायरिंग को बताया जा रहा है. आईपीएल 2025 के सस्पेंड होने के बाद BCCI के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने कहा था कि आने वाले दिनों में सभी पार्टियों से चर्चा करने के बाद नए शेड्यूल पर मुहर लगाई जाएगी.

IPL 2025 से बाहर हो चुके हैं उमरान मलिक

उमरान मलिक को चोट के कारण IPL 2025 टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया था. वो इसके बावजूद ‘रिटर्न टू क्रिकेट’ प्रोग्राम के तहत कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के साथ यात्रा कर रहे थे. उमरान टूर्नामेंट से बाहर होने तक इस सीजन एक भी मैच नहीं खेल पाए. उन्होंने अब तक अपने आईपीएल करियर में 26 मैच खेलकर 29 विकेट लिए हैं.

आईपीएल 2025 में अब तक कुल 58 मैच हो चुके हैं, लीग स्टेज में 12 मुकाबले बचे हुए हैं, जिसके बाद प्लेऑफ चरण शुरू होना है. कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद आईपीएल 2025 के बाकी मैच करवाए जा सकते हैं. हालांकि यह भी गौर करने वाली बात है कि टूर्नामेंट को सिर्फ एक सप्ताह के लिए रोका गया है.

यह भी पढ़ें:

Virat Kohli Retirement: विराट को अभी नहीं लेना चाहिए संन्यास, 3 कारण से समझें क्यों है टीम इंडिया को किंग कोहली की जरूरत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *