KL Rahul scores special century his wife athiya shetty reacts shares a story on her social media ind vs eng 1st test

Spread the love

KL Rahul’s Wife Athiya Shetty Reacts After His Century: भारतीय ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में शानदार शतक लगाया है. राहुल की ये शतकीय पारी मैच के नजरिए से काफी अहम रही. भारत ने अब मैच पर शिकंजा कस लिया है. राहुल की इस पारी में धैर्य, क्लास और आक्रामकता तीनों का ही मिश्रण देखने को मिला. राहुल के इस बेहतरीन शतक के बाद उनकी पत्नी आथिया शेट्टी ने उनके लिए खास मैसेज भेजा है.

राहुल के लिए आथिया का खास मैसेज

राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का 9वां शतक लगाया. राहुल के शतक के बाद उनकी पत्नी आथिया ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की. आथिया ने स्टोरी में राहुल को मेंशन करते हुए लिखा, “यह बहुत स्पेशल है.”

राहुल ने कुल 137 रनों की पारी खेली. इस पारी में राहुल ने 18 चौके लगाए. राहुल ने चौथे विकेट के लिए ऋषभ पंत के साथ 195 रनों की साझेदारी की. पंत ने भी शतक लगाया. पंत ने कुल 118 रन बनाए.

18 महीनों बाद आया टेस्ट शतक

राहुल का ये 18 महीनों में पहला टेस्ट शतक है. राहुल को लंबे समय से टेस्ट में शतक का इंतजार था. राहुल को पहली पारी में भी अच्छी शुरुआत मिली थी. लेकिन वो अपनी पारी को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए थे. राहुल ने पहली पारी में 42 रनों की पारी खेली थी. राहुल ने पहली पारी वाली गलती दोबारा नहीं की. उन्होंने अपने शुरुआत को शतक में बदल दिया. 

राहुल ने सुनील गावस्कर का तोड़ा रिकॉर्ड

राहुल ने इस शतकीय पारी के साथ पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. राहुल अब टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले एशिआई ओपनर बन गए हैं. राहुल का ये इंग्लैंड में तीसरा शतक था. वहीं गावस्कर ने ओपनर के तौर पर इंग्लैंड में दो शतक लगाए हैं.

यह भी पढ़ें- इरफान पठान ने किसे बताया भारत का ‘संकट मोचन’? इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में जड़ा शतक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *