अजिंक्य रहाणे और अंगक्रिश रघुवंशी जब क्रीज पर थे तब कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 62/2 था और जीत के लिए 75 गेंदों में 50 रन चाहिए थे. कौन कह सकता था कि पंजाब किंग्स फिर भी इस स्कोर को डिफेंड कर लेगी. मंगलवार को हुए इस रोमांचक मुकाबले में कोलकाता के आखिरी 8 बल्लेबाज 33 रन के अंदर आउट हो गए और पंजाब ने 16 रनों से इस मैच को जीत लिया. ये आईपीएल इतिहास का सबसे छोटा स्कोर है, जो किसी टीम ने डिफेंड किया है. इस हार से निराश केकेआर कप्तान अजिंक्य रहाणे का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह श्रेयस अय्यर से मराठी में कुछ बोल रहे हैं.
अजिंक्य रहाणे को युजवेंद्र चहल ने 8वें ओवर में आउट किया, तब तक कोलकाता के जीत की संभावना 98 प्रतिशत थी. इसके बाद तो तू चल मैं आया वाला सिलसिला शुरू हो गया और केकेआर के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह ढह गए.
अजिंक्य रहाणे की वीडियो वायरल
वायरल वीडियो मैच के बाद का है जब पंजाब और कोलकाता टीम के प्लेयर्स आपस में हाथ मिला रहे थे. जब रहाणे पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर के पास पहुंचे तो उन्होंने मराठी में कुछ कहा. वीडियो में साफ़ समझ आ रहा है कि वह बोल रहे हैं कि काय फालतू बॅटिंग केली ना आम्ही (हमने कितनी फालतू बल्लेबाजी की है ना).
Was watching the #PBKSvKKR game and caught this funny bit as Shreyas and Rahane shook hands at the end. In a self-deprecating way Rahane appears to be saying to Shreyas in Marathi : काय फालतू बॅटिंग केली ना आम्ही (We played terrible, didn’t we) 😂😂 pic.twitter.com/bNkC7TXGbU
— निखिल घाणेकर (Nikhil Ghanekar) (@NGhanekar) April 15, 2025
मैच के बाद रहाणे ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उनके आउट होने के बाद ही मैच दूसरी तरफ जाना शुरू हुआ. उन्होंने केकेआर टीम की बल्लेबाजी को लेकर कहा, “हमने बल्लेबाजी इकाई के रूप में वास्तव में बहुत खराब बल्लेबाजी की, गेंदबाजों ने पंजाब की मजबूत बल्लेबाजी लाइन अप के खिलाफ वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया. मुझे लगा कि हम लापरवाह थे, एक इकाई के रूप में पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए.”
Leave a Reply
Cancel reply