Kia Carens Clavis EV Expected Launch Date 15 July Features Variant Price

Spread the love

Kia Carens Clavis EV: भारतीय बाजार में किआ की कारों को खूब पसंद किया जाता है. अब कंपनी जल्द ही अपनी नई गाड़ी को लॉन्च करने की तैयारी में है. किआ की ओर से नई गाड़ी के तौर पर Kia Carens Clavis EV को लॉन्च किया जा सकता है. इस ईवी को 15 जुलाई को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. इस गाड़ी में आपको दमदार रेंज और शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं. आइए इस गाड़ी के बारे में डिटेल से जान लेते हैं. 

Kia Carens Clavis के इलेक्ट्रिक वर्जन को 15 जुलाई 2025 को लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि अभी निर्माता की ओर से औपचारिक तौर पर जानकारी नहीं दी गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, किआ की इस नई इलेक्ट्रिक MPV को दो बैटरी ऑप्शन्स के साथ लाया जा सकता है. इसमें 42 kWh की क्षमता और 51 kWh की क्षमता के बैटरी विकल्प दिए जा सकते हैं. इन दोनों बैटरी पैक के साथ इसे सिंगल चार्ज में 400 से 500 किलोमीटर तक की रेंज मिल सकती है.

EV की क्या हो सकती है कीमत?

इस 7-सीटर इलेक्ट्रिक एमपीवी की एक्स-शोरूम कीमत 15 लाख रुपये से शुरू हो सकती है और टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 20 लाख रुपये के आस-पास तक हो सकती है. Kia Carens Clavis ईवी को इलेक्ट्रिक बजट एमपीवी के तौर पर ऑफर किया जाएगा. 

किआ कैरेंस क्लैविस की पावर

Kia Carens Clavis को कंपनी ने तीन दमदार इंजन ऑप्शनों के साथ पेश किया है. इसमें 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जो 160PS की पावर और 253Nm का टॉर्क देता है, जिसे 7-स्पीड DCT और 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. इसके अलावा, 1.5L डीजल इंजन 116PS और 250Nm के साथ आता है,

इस गाड़ी में 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलते हैं. वहीं, 1.5L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 115PS और 144Nm आउटपुट देता है, जिसे iMT (इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन) और मैनुअल दोनों विकल्पों के साथ पेश किया गया है. iMT की मदद से यूजर्स को क्लचलेस ड्राइविंग का अनुभव मिलता है.

यह भी पढ़ें:-

13 लाख की कार पर 6 लाख रुपये तो टैक्स दे रहे आप? CA ने पोस्ट कर उठाए बड़े सवाल 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *