Khaleel Ahmed signed deal with Essex to play County Championship and One Day Cup matches

Spread the love

Khaleel Ahmed News: भारतीय क्रिकेट टीम के लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज खलील अहमद इंग्लैंड में खेलते दिखेंगे. खलील आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा थे. खलील अहमद ने इंडिया-ए के लिए खेलते हुए इंग्लैंड में घातक गेंदबाजी की थी. वह भारत के लिए 11 वनडे और 18 टी20 मैच खेल चुके हैं. खलील को काउंटी टीम एसेक्स ने साइन किया है. 

तेज गेंदबाज खलील अहमद ने 2025 सीजन के अंत तक काउंटी चैंपियनशिप और वनडे कप मैच खेलने के लिए एसेक्स के साथ डील साइन की है. 27 साल के खलील अहमद मई के अंत से इंग्लैंड में हैं, वह इंडिया-ए के लिए खेले थे. उन्होंने नॉर्थम्प्टन में पहले मैच में जेम्स रेव, जॉर्ज हिल, क्रिस वोक्स और एसेक्स में अपने साथी जॉर्डन कॉक्स को आउट किया था. 

खलील अहमद ने शनिवार को क्लब द्वारा जारी एक बयान में कहा, “मैंने क्लब के इतिहास के बारे में बहुत कुछ सुना है. मैं इसका हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं और तत्काल प्रभाव डालने की कोशिश करूंगा. मैं चेम्सफोर्ड में खेलने, एसेक्स सदस्यों और प्रशंसकों से मिलने और ऐसा प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हूं, जिस पर वे गर्व कर सकें.”

एसेक्स के क्रिकेट निदेशक क्रिस सिल्वरवुड ने कहा, “हम भारत ए के लिए उनके प्रदर्शन से प्रभावित थे और हमारा दृढ़ विश्वास है कि वह हमारे पहले से ही बहुत मजबूत सीम अटैक को और मजबूत कर सकते हैं. बाएं हाथ के सीमर के रूप में, वह कुछ अलग पेश करते हैं और वनडे कप और काउंटी चैंपियनशिप दोनों में टीम में एक नया जोश भर देंगे.”

घरेलू क्रिकेट में राजस्थान के लिए खेलते हुए खलील अहमद ने 63 मैचों में 27.92 की औसत से 92 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4-35 रहा है. वहीं 20 प्रथम श्रेणी मैचों में अहमद ने 27.67 की औसत से 56 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5-37 रहा है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *