2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) के नए सीजन का प्रीमियर 11 अगस्त से होगा। इसका प्रसारण सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव पर किया जाएगा।
बता दें कि इस सीजन को भी अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं। सोनी चैनल ने शो की वापसी की पुष्टि की है। उन्होंने एक वीडियो जारी किया जिसमें अमिताभ भी दिख रहे हैं।
वीडियो की शुरुआत एक सीन से होती है। इसमें एक अमीर आदमी एक सेल्समैन पर चिल्लाता है। वह कहता है कि सेल्समैन ने उसके लंदन से आए कालीन को खराब कर दिया।
‘कौन बनेगा करोड़पति’ अंतरराष्ट्रीय शो “हू वॉन्ट्स टू बी अ मिलियनेयर?” का आधिकारिक हिंदी संस्करण है।
सेल्समैन उसकी बात सुनता है। फिर वह कालीन के फाइबर और इसकी धूल न लगने की खासियत समझाता है। इस तरह वह साबित करता है कि कालीन में कोई नुकसान नहीं हुआ।
अमिताभ कहते हैं- जहां अकल है, वहां अकड़ है इसके बाद सेल्समैन उस आदमी को कुछ पैसे देता है। वह कहता है कि ये पैसे गले की दवा में लगा देना। इसी दौरान अमिताभ बच्चन फ्रेम में आते हैं। वे कहते हैं, “जहां अकल है, वहां अकड़ है।”
शो की शुरुआत साल 2000 में स्टार प्लस चैनल पर हुई थी और पहले तीन सीजन 2007 तक वहीं प्रसारित हुए। 2010 से यह सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित हो रहा है।
वीडियो के आखिर में अमिताभ फिल्म ‘अग्निपथ’ के विजय दीनानाथ चौहान के अंदाज में बोलते हैं। वे कहते हैं, “11 अगस्त से अपॉइंटमेंट है अपना। क्या बोलता है? अपॉइंटमेंट। इंग्लिश बोलता है।”
बता दें कि पिछले दिनों यह चर्चा थी कि अमिताभ इस शो को छोड़ सकते हैं। बॉलीवुड हंगामा ने रिपोर्ट किया था कि बच्चन निजी कारणों से शो से हट रहे हैं।
2013 में सातवें सीजन से पुरस्कार राशि 7 करोड़ कर दी गई थी। 2022 में भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर, इसे बढ़ाकर 7.5 करोड़ कर दिया गया।
इस रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सलमान खान शो के अगले होस्ट हो सकते हैं।
एक सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया था, “सलमान खान छोटे पर्दे के किंग हैं, और अमिताभ बच्चन की जगह लेने के लिए सबसे अच्छा चेहरा वही हैं, क्योंकि उनका छोटे शहरों के दर्शकों से भी मजबूत जुड़ाव है। पहले शाहरुख खान ने केबीसी को होस्ट किया था और अगर सब कुछ सही रहा तो सलमान टीवी सेट पर नई धूम मचा देंगे।”
Leave a Reply
Cancel reply