karnataka state cricket association secretary and treasurer resigned after chinnaswamy stadium bengaluru stampede took 11 people death rcb victory

Spread the love

KSCA Officials Resigned: बेंगलुरु में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ मामले में नया मोड़ आया है. कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) के 2 बड़े अधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है. कर्नाटक क्रिकेट संघ के सचिव ए शंकर और कोषाध्यक्ष ईएस जयराम ने 4 जून को मची भगदड़ के बाद अपना-अपना इस्तीफा सौंप दिया है. बता दें कि इस दुखद घटना में 11 लोगों की जान चली गई थी. 3 जून को IPL चैंपियन बनी RCB टीम को देखने के लिए अगले दिन चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर लाखों की भीड़ उमड़ी थी.

एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए ए शंकर और ईएस जयराम ने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में पूरा दोष उनका नहीं है, लेकिन नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए शंकर और जयराम ने क्रमशः सचिव और कोषाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का निर्णय किया है. दोनों ने 6 जून को KSCA के अध्यक्ष को इस्तीफा सौंपा था.

कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रघुराम भट्ट, सचिव शंकर और कोषाध्यक्ष ने कर्नाटक हाई कोर्ट में दलील पेश की थी कि गेट मैनेजमेंट और क्राउड मैनेजमेंट, केएससीए की जिम्मेदारी नहीं थी और उन्होंने RCB टीम का विक्ट्री सेलिब्रेशन विधान सौधा पर करवाने की अनुमति ली थी. विधान सौधा पर हुआ कार्यक्रम बिना किसी समस्या के पूर्ण हो गया था, लेकिन RCB द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इन्विटेशन के बाद चिन्नास्वामी मैदान के बाहर लाखों की संख्या में लोग आए थे. बता दें कि बेंगलुरु फ्रैंचाइजी ने बाद में उस पोस्ट को डिलीट कर दिया था.

इस मामले में RCB और कर्नाटक क्रिकेट संघ समेत चार संगठनों के खिलाफ FIR दर्ज हुई थी. वहीं शुक्रवार को बेंगलुरु स्थित एक सेशन कोर्ट ने RCB के एक सीनियर अधिकारी समेत 4 लोगों को पुलिस हिरासत में भेज दिया था.

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का निधन, कराची में दफनाया गया; सामने आया ‘खतरनाक’ वीडियो

Ind Vs Eng: पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड पहुंची टीम इंडिया, ‘गिल एंड कंपनी’ के हौसले बुलंद, देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *