Kapil Sharma Cafe; Target Second Time | Canada | कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर फिर फायरिंग: कार में बैठकर 6 गोलियां दागीं, खिड़कियों पर दिखे निशान; लॉरेंस-गोल्डी ने ली जिम्मेदारी – Amritsar News

Spread the love

कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर दूसरी बार फायरिंग की गई।

कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे शहर में स्थित भारत के कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर फिर से फायरिंग की गई। एक महीने में दूसरी बार फायरिंग हुई है। हमलावर ने फायरिंग का वीडियो भी बनाया है, जो वायरल हो रहा है।

.

घटना के वक्त कैफे बंद था। फायरिंग की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस और गोल्डी ढिल्लों ने ली है। इसको लेकर गोल्डी ढिल्लों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी डाली है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार सुबह 85 एवेन्यू और स्कॉट रोड पर स्थित इस कैफे की खिड़कियों में 6 गोली के निशान और टूटा हुआ शीशा दिखाई दिया। सरे पुलिस के अनुसार किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन कैफे की इमारत को नुकसान पहुंचा है। इस कैफे की कुछ समय पहले ही ओपनिंग हुई है।

रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल कपिल शर्मा की ओर से इस घटना को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

कैफे की खिड़की पर गोलियों के निशान।

अब पढ़िए गोल्डी की पोस्ट में क्या लिखा…. जय श्री राम, सत श्री अकाल, राम राम सारे भाइयों को। आज जो ये कपिल शर्मा के कैप्स कैफे में फायरिंग हुई हैस इसकी जिम्मेदारी मैं गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस लेते हैं। इसको हमने कॉल की थी। इसको रिंग नहीं सुनाई दी, तो कार्रवाई करनी पड़ी। अब भी रिंग न सुनेगी तो अगली कार्रवाई जल्दी ही मुंबई करेंगे।

सोशल मीडिया पर गोल्डी ढिल्लों की पोस्ट…

वीडियो में क्या दिख रहा इस बार भी कपिल के कैफे पर फायरिंग का वीडियो सामने आया है। इसमें एक हमलावर कार में बैठकर फायरिंग का वीडियो बना रहा है। जबकि ग्रीन टी शर्ट पहना हुआ दूसरा हमलावर कार से बाहर निकल कर फायरिंग कर रहा है। करीब 6 गोलियां कैप्स कैफे पर दागी गईं।

10 जुलाई को भी हुई थी कैफे पर फायरिंग इससे पहले 10 जुलाई को कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग की गई थी। हमलावर ने फायरिंग का वीडियो भी बनाया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें कैफे के बाहर एक कार में बैठा व्यक्ति गाड़ी के अंदर से लगातार फायरिंग करते दिख रहा है।

इसकी जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लाडी ने ली थी। हरजीत सिंह नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की लिस्ट में मोस्ट वांटेड आतंकवादियों में शामिल है और बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़ा है।

10 जुलाई को कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

कपिल शर्मा के बयान से नाराज होकर फायरिंग का दावा जानकारी के मुताबिक हरजीत सिंह लाडी ने एक कॉमेडी शो के दौरान निहंग सिखों के खिलाफ टिप्पणी को लेकर कपिल शर्मा के कैफे पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। सोशल मीडिया पर हरजीत सिंह लाडी और तूफान सिंह नाम के एक अन्य व्यक्ति ने वीडियो के जरिए कपिल शर्मा को सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की चेतावनी दी और कहा कि माफी नहीं मांगी तो मामला और बिगड़ सकता है।

दोनों ने यह भी दावा किया कि उन्होंने कई बार कपिल शर्मा के मैनेजर से संपर्क करने की कोशिश की, जिसे नजरअंदाज कर दिया गया। आखिरकार उन्हें कॉमेडियन का ध्यान खींचने के लिए कैफे के बाहर फायरिंग करनी पड़ी। हालांकि कपिल शर्मा ने निहंग सिखों पर क्या टिप्पणी की थी, यह साफ नहीं है।

कपिल ने कहा था डरने वाला नहीं हूं कपिल शर्मा ने 3 दिन पहले ही अपने कैफे पर गोलीबारी को लेकर पहली बार प्रतिक्रिया दी थी। कपिल ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि हमें प्यार और समर्थन देने आए सभी अधिकारियों का शुक्रिया। हम एकजुट होकर हिंसा के खिलाफ खड़े हैं। कपिल ने आगे लिखा कि वे और उनका परिवार डरने वाला नहीं है। शांति व सुरक्षा के पक्ष में मजबूती से खड़े रहेंगे।

आतंकी पन्नू ने कपिल शर्मा को धमकी दी थी खालिस्तान आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कुछ दिन पहले कपिल शर्मा को कनाडा में कैफे खोलने पर धमकी दी थी। पन्नू ने वीडियो जारी करके कहा था कि कपिल खुद को हिंदूवादी बताता है। उसके कैफे पर फिर गोलियां चलाई जा सकती हैं और खालिस्तानी समर्थकों पर आरोप लगाए जा सकते हैं।

पन्नू ने कहा था- भारत के लोग कनाडा के सर्रे शहर में निवेश कर रहे हैं। क्या कपिल का कैफे सिर्फ एक कॉमेडी कैफे है या हिंदुत्व का वैश्विक विस्तार करने की एक रणनीति का हिस्सा है? ये लोग कनाडा में बिजनेस कर रहे हैं, भारत में क्यों नहीं?

जब वो कनाडा के कानून को नहीं मानते तो यहां क्यों आ रहे हैं, ये कोई खेल का मैदान नहीं है। अपना पैसा लेकर वापस हिंदुस्तान जाओ। यहां हिंदुत्व विचारधारा नहीं चलेगी। हालांकि दैनिक भास्कर पन्नू के वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *