Virat Kohli Comparison In Test Cricket: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने 12 मई, 2025 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग विराट के लिए पोस्ट कर रहे हैं, जिसमें कोहली के टेस्ट करियर के आंकड़ों की खूब चर्चा हो रही है. लेकिन दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी कागिसो रबाडा के एक पोस्ट ने हलचल कुछ तेज कर दी है. रबाडा ने कोहली के टेस्ट करियर की तुलना अपने ही साथी खिलाड़ी हाशिम आमला से की है.
हाशिम आमला और विराट कोहली में कौन है बेस्ट?
भारतीय टेस्ट क्रिकेट में जिस तरह विराट कोहली के आंकड़े चौंकाने वाले हैं. वहीं हाशिम आमला भी दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है. कागिसो रबाडा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर विराट कोहली और हाशिम आमला के टेस्ट करियर के आंकड़ों को शेयर किया, जिनमें दोनों खिलाड़ियों के स्टेटस लगभग बराबर हैं.
हाशिम आमला का टेस्ट करियर
दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी हाशिम आमला ने 18 जनवरी, 2023 को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था. हाशिम आमला ने अपने टेस्ट क्रिकेटिंग करियर में 124 मैच खेले हैं. इन मैचों में दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने 46.64 की औसत से 9,282 रन बनाए हैं. इन रनों को बनाने में आमला ने 28 शतक और 41 अर्धशतक लगाए हैं. हाशिम आमला के टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 311 रन है.
विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट में आंकड़े
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने 123 टेस्ट मैच खेले हैं. विराट अपने टेस्ट करियर में 10 हजार रन बनाना चाहते थे, लेकिन उनका ये सपना पूरा नहीं हो पाया. विराट के अपने टेस्ट क्रिकेटिंग करियर में 9,230 रन बनाए हैं, जो कि हाशिम आमला के रनों से 52 रन कम हैं. विराट ने टेस्ट में 30 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं. विराट अपने टेस्ट करियर में आमला से 2 शतक ज्यादा लगा चुके हैं. वहीं आमला के अर्धशतकों को संख्या विराट से 10 ज्यादा है. विराट कोहली का टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 254 रन है.
यह भी पढ़ें
2008 से लेकर अबतक, कब-कब प्लेऑफ में पहुंची है RCB; जानिए किन सालों में लीग स्टेज से हुई बाहर
Leave a Reply
Cancel reply