joe root may break rahul dravid record for most catches in test cricket during india vs england series 2025

Spread the love

Most Catches in Test Cricket: पिछले 10 सालों में जिस खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में अपना लोहा मनवाया है, वो जो रूट हैं. इंग्लैंड का यह धुरंधर टेस्ट मैचों में 13,000 से अधिक रन बना चुका है, 36 शतक लगा चुके हैं और अब उनकी नजरें रेड बॉल फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने पर है. रूट अब भारत-इंग्लैंड पहले टेस्ट मैच में एक ऐतिहासिक कीर्तिमान रच सकते हैं. बता दें कि यह रिकॉर्ड बल्लेबाजी से नहीं जुड़ा है, बल्कि वो फील्डिंग करते हुए एक भारतीय दिग्गज का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

हेडिंग्ली में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग की. केएल राहुल अच्छी बैटिंग कर रहे थे, लेकिन 42 रन के स्कोर पर जो रूट को कैच थमा बैठे. इसी के साथ रूट ने टेस्ट फॉर्मेट में 209 कैच लपक लिए हैं और सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में वो सिर्फ राहुल द्रविड़ से पीछे हैं. भारतीय दिग्गज द्रविड़ ने अपने करियर में कुल 210 कैच लिए थे. अब जो रूट 2 कैच और लपक लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले गैर-विकेटकीपर खिलाड़ी बन जाएंगे.

  • राहुल द्रविड़ – 210 कैच
  • जो रूट – 209 कैच
  • महेला जयवर्धने – 205 कैच

जो रूट तोड़ेंगे एक और ‘महारिकॉर्ड’

जो रूट, टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने के बेहद करीब हैं. वो अब तक अपने 154 मैचों के टेस्ट करियर में 13,006 रन बना चुके हैं, वहीं टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है जिन्होंने अपने 200 मैचों के करियर में 15,921 रन बनाए थे. तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उन्हें अब भी 2,916 रन और बनाने हैं. रूट के नाम अभी रेड बॉल फॉर्मेट में 36 शतक और 65 अर्धशतक हैं. वहीं 373 रन बनाते ही, रूट टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में राहुल द्रविड़, जैक्स कैलिस और रिकी पोंटिंग से आगे निकल जाएंगे.

यह भी पढ़ें:

उम्र में धोखाधड़ी करने वालों पर BCCI का शिकंजा, आया ऐसा नियम जिससे नहीं होगी रत्ती भर चूक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *