Jasprit Bumrah retirement plan shocking revelation before India England Tour five test match series

Spread the love

Jasprit Bumrah Shocking Revelation: भारतीय क्रिकेट टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है. इस दौरे से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा ने संन्यास का ऐलान कर दिया. वहीं अब टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का एक चौंकाने वाला बयान सामने आया है. इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर जाएगी. 

जसप्रीत बुमराह लेंगे संन्यास?

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज में से एक जसप्रीत बुमराह ने अपने रिटायमेंट प्लान का खुलासा किया है. बुमराह ने पूर्व आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी माइकल क्लार्क के यूट्यूब पॉडकास्ट शो बेयॉन्ड 23 में बताया कि जब उनका शरीर सही तरह से क्रिकेट नहीं खेल पाएगा, उस वक्त वे संन्यास का ऐलान कर देंगे. बुमराह ने कहा कि ‘किसी भी खिलाड़ी के लिए लंबे समय तक सब कुछ खेलते रहना कठिन है’. बुमराह ने आगे कहा कि ‘मैं काफी समय से ऐसा कर रहा हूं, लेकिन एक समय पर आपको ये समझना पड़ता है कि आपका शरीर कहां जा रहा है’.

‘मैं हमेशा आगे बढ़ना चाहता हूं’

जसप्रीत बुमराह ने आगे कहा कि ‘आपको अपने शरीर को लेकर यह तय करना चाहिए कि कौन सा टूर्नामेंट खेलना ज्यादा जरूरी है. खिलाड़ी को अपने शरीर का इस्तेमाल करने में थोड़ा समझदार होना चाहिए’. बुमराह ने आगे कहा कि ‘मैं क्रिकेटर के तौर पर अपने करियर में कुछ नहीं छोड़ना चाहता और हमेशा ही आगे बढ़ना चाहता हूं’.

रोहित-विराट का संन्यास

भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे से पहले  रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. इसके पांच दिन बाद विराट कोहली ने भी 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया. हालांकि जसप्रीत बुमराह ने अभी संन्यास को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है, लेकिन उन्होंने बता दिया है कि जिस दिन उन्हें लगेगा कि उनका शरीर नहीं खेल सकता, वे संन्यास ले लेंगे.

यह भी पढ़ें

IPL 2025 Qualifier 1: ये रहे पंजाब की हार के 3 सबसे बड़े कारण, श्रेयस अय्यर की पंजाब को झेलनी पड़ी किस्मत की मार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *