Ishan kishan bowling like harbhajan singh in county championship england nottinghamshire vs somerset

Spread the love

Ishan Kishan Imitating Harbhajan Singh: ईशान किशन इस समय इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप में नॉटिंघमशायर के लिए खेल रहे हैं. ईशान अक्सर अपनी शानदार बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग को लेकर चर्चा में रहते हैं. लेकिन इस बार वो अपनी बॉलिंग को लेकर चर्चा में आ गए. ईशान सॉमरसेट के खिलाफ गेंदबाजी करने आए. जहां वो भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह की नकल उतार रहे थे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ईशान ने हरभजन की उतारी नकल, दिए सिर्फ एक रन

ईशान को नॉटिंघमशायर बनाम सॉमरसेट मुकाबले में बॉलिंग करने का मौका मिला. मैच का ड्रॉ होना पहले से ही तय था. ईशान को मैच का आखिरी ओवर डालने का मौका मिला. ईशान ने पहली चार गेंदों पर ऑफ स्पिन डाली. वो हरभजन की एक्शन में गेंदबाजी करते हुए नजर आए. इसके बाद उन्होंने साइड चेंज कर, लेग स्पिन भी फेंकी. ईशान ने ओवर में सिर्फ एक रन दिए.

दोनों टीमों के बीच मुकाबला ड्रॉ हो गया. सॉमरसेट ने पहली पारी में 379 रन बनाए थे. जिसके जवाब में नॉटिंघमशायर ने पहली पारी में 509 रन जड़ दिए थे. इसके बाद सॉमरसेट ने अपनी दूसरी पारी में आखिरी दिन की समाप्ति तक चार विकेट पर 238 रन बनाए थे.

ईशान ने बल्ले से किया कमाल

ईशान का ये काउंटी क्रिकेट में सिर्फ दूसरा मुकाबला था. ईशान ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की. ईशान शतक लगाने से चूक गए, लेकिन उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा. ईशान ने 77 रनों की पारी खेली. ईशान ने इस पारी के दौरान 8 चौके और दो छक्के लगाए.

इससे पहले ईशान ने अपनी काउंटी डेब्यू पर भी शानदार बल्लेबाजी की थी. उन्होंने यॉर्कशायर के खिलाफ सिर्फ 98 गेंदों में ताबड़तोड़ 87 रन जड़ दिए थे. ईशान ने इस पारी के दौरान 12 चौके और एक छक्का लगाया था.

यह भी पढ़ें-  ‘रिकॉर्ड ब्रेकर’ शुभमन गिल, इंग्लैंड में डबल सेंचुरी ठोक की विराट कोहली की बराबरी; जानें कौन-कौन से रिकॉर्ड तोड़े

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *