Is IPL fixed After Rajasthan vs Lucknow match SRH vs MI match was accused of fixing know who said what

Spread the love

SRH vs MI, Ishan Kishan, Match Fixing: आईपीएल 2025 में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मैच हुआ. इस मुकाबले को हार्दिक पांड्या की टीम ने 7 विकेट से जीता. हालांकि, मैच में एक ऐसी घटना घटी, जिसकी वजह से इस मुकाबले पर मैच फिक्सिंग के आरोप लग रहे हैं. 

दरअसल, हैदराबाद की पारी के दौरान जब ईशान किशन बैटिंग के लिए आए तो दीपर चाहर के हाथ में गेंद थी. चाहर ने बॉलिंग की. लेग पर बॉल वाइड साइड की तरफ थी. न विकेटकीपर ने अपील की और न ही गेंदबाज ने अपील की, लेकिन ईशान किशन चल दिए. अंपायर भी इस दौरान काफी कंफ्यूज दिखे. टीवी रिप्ले में पता चला कि बॉल न तो ईशान के बैट पर लगी थी, और न ही थाई बैड या ग्ल्वस पर. बता दें कि ये पूरी तरह से वाइड गेंद थी, लेकिन ईशान पता नहीं क्यों चल दिए. 

बस फिर क्या था. फैंस इस दृष्य को देख आगबबूला हो गए. फैंस आईपीएल को फिक्स बता रहे हैं. कुछ फैंस ने इस मैच को फिक्स बताया. ईशान किशन पर भी बड़े आरोप लग रहे हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले राजस्थान और लखनऊ के मैच पर भी फिक्सिंग के आरोप लगे थे. 

हालांकि, सच ये भी है कि कभी-कभी क्रिकेट में ऐसा हो जाता है. महान सचिन तेंदुलकर भी ऐसा कर चुके हैं. बल्लेबाज को लगता है कि गेंद ग्ल्व्स को छूकर गई है. इसी वजह से कभी कभी वे वॉक कर जाते हैं. अब फैंस इसे फिक्सिंग बता रहे हैं, लेकिन फैंस के दावों में किसी तरह की सच्चाई का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *