ipl rule if gt vs mi eliminator match washed out in rain mullanpur stadium gt vs mi eliminator ipl 2025

Spread the love

GT vs MI Eliminator Weather Report: गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस, पहले भी IPL का खिताब जीत चुकीं ये दोनों टीम एलिमिनेटर मुकाबले में आमने-सामने आने वाली हैं. गुजरात और मुंबई के बीच एलिमिनेटर मैच 30 मई को मुल्लांपुर के मैदान (IPL 2025 Eliminator Venue) में खेला जाएगा. आईपीएल में प्लेऑफ मैचों के नियम (IPL Playoff Rules) खास होते हैं. यहां जानिए कि गुजरात-मुंबई एलिमिनेटर मैच बारिश या किसी अन्य कारण से रद्द घोषित हो जाता है तो कौन सी टीम बाहर होगी?

बारिश में धुल गया एलिमिनेटर मैच, तो क्या?

एलिमिनेटर मैच के दिन मुल्लांपुर में आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है, तेज हवाएं चल सकती हैं और तापमान भी सामान्य से कम रह सकता है. ऐसे में अगर एलिमिनेटर मैच के दौरान बारिश आई और मैच रद्द हो जाता है तो मुंबई इंडियंस बिना एलिमिनेटर खेले ही बाहर हो जाएगी. IPL के नियम अनुसार एलिमिनेटर मैच यदि रद्द हो जाता है तो पॉइंट्स टेबल में आगे रहने वाली टीम अगले चरण के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.

पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस ने क्रमशः 18 और 16 अंक हासिल किए थे. ऐसे में अगर एलिमिनेटर मैच रद्द हुआ, तो ज्यादा अंकों के आधार पर गुजरात टाइटंस की टीम दूसरे क्वालीफायर में प्रवेश कर जाएगी. एलिमिनेटर मैच में जीतने वाली टीम का सामना क्वालीफायर 1 में हारने वाली टीम से होता है.

एलिमिनेटर के लिए नहीं है कोई रिजर्व डे

IPL के इस नियम की खूब आलोचना हुई है कि एलिमिनेटर मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है. आईपीएल 2025 में केवल दूसरे क्वालीफायर और फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है. गुजरात एक बार और MI पांच बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीत चुकी है. अगर 30 मई को बारिश आ जाती है तो इस नियम का भुगतान मुंबई इंडियंस को करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें:

एलिमिनेटर मैच में ऐसी हो सकती है मुंबई और गुजरात की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *