ipl closing ceremony 2025 legendary bollywood singer shankar mahadevan tribute indian armed forces operation sindoor ipl 2025 closing ceremony details

Spread the love

IPL 2025 Closing Ceremony: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का फाइनल, 3 जून को अहमदाबाद में खेला जाएगा. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की ‘महाभिड़ंत’ होगी. 18 सीजन में पहली बार होगा जब बेंगलुरु या पंजाब की टीम आईपीएल ट्रॉफी उठाने वाली है. फाइनल मैच से पहले क्लोजिंग सेरेमनी होने वाली है, जिसमें कई बड़े सितारे लाइव परफॉर्म कर सकते हैं. यहां जानिए क्लोजिंग सेरेमनी से जुड़ी सारी डिटेल्स.

आपको बता दें कि पुराने शेड्यूल अनुसार फाइनल मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना था. इस बीच भारत-पाक तनाव के कारण IPL 2025 को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया गया था. एक सप्ताह के बजाय टूर्नामेंट 10 दिन बाद दोबारा शुरू हुआ, जिसके कारण फाइनल का वेन्यू बदल कर अहमदाबाद कर दिया गया था.

कितने बजे शुरू होगी क्लोजिंग सेरेमनी?

सस्पेंशन के बाद आईपीएल 2025 के फाइनल का वेन्यू बदल कर अहमदाबाद कर दिया गया था. क्लोजिंग सेरेमनी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 6 बजे शुरू होगी. जब ओपनिंग सेरेमनी हुई तो उसमें शाहरुख खान, वरुण धवन, करन औजला और श्रेया घोशाल जैसे दिग्गज कलाकारों ने समा बांधा था.

सेना को दिया जाएगा सम्मान

क्लोजिंग सेरेमनी भी बहुत खास रहने वाली है. भारत के दिग्गज संगीतकार शंकर महादेवन भारतीय सेना को ट्रिब्यूट देने वाले हैं. उनका परफॉर्मेंस ऑपरेशन सिंदूर में सम्मिलित रहे सैनिकों और पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति सम्मान प्रकट करेगा. इस समापन समारोह में शंकर महादेवन के बेटे सिद्धार्थ और शिवम के आने की भी खबर है. शंकर महादेवन को ‘ब्रेथलेस’ और ‘मां तुझे सलाम’ जैसे गानों के लिए पहचाना जाता है.

क्लोजिंग सेरेमनी शाम 6 बजे शुरू होगी, जिसके 1:30 घंटा बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स का फाइनल मैच शुरू होगा. यह पहली बार है जब बेंगलुरु और पंजाब IPL फाइनल मैच में आमने-सामने आ रही होंगी.

यह भी पढ़ें:

बारिश के लिए क्या हैं IPL फाइनल के नियम, कितने बजे तक हो पाएगा मैच, कितने बजे रिजल्ट? जानें सबकुछ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *