ipl captains who are still unmarried shubman gill rishabh pant shreyas iyer girlfriend now

Spread the love

IPL Captains Who are Unmarried: IPL 2025 के लिए पिछले साल मेगा ऑक्शन करवाया गया था, जिसके बाद कई सारी टीमें बदली हुई नजर आई थीं. टीमों के साथ-साथ इस बार कई टीमों का कप्तान भी बदल चुका है. लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत बन चुके हैं, RCB की कमान रजत पाटीदार संभाल रहे हैं. उनके अलावा पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान भी इस बार बदल चुका है. मौजूदा सीजन के अधिकांश कप्तानों की शादी हो चुकी है, लेकिन IPL 2025 के कुछ कप्तान ऐसे हैं जिनकी अभी शादी नहीं हुई है.

पंत-अय्यर को नहीं मिला है लाइफ-पार्टनर

ऋषभ पंत को मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा था. वो IPL 2025 में LSG की कप्तानी कर रहे हैं. पंत का नाम बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के साथ भी जुड़ा, लेकिन भारत के इस विकेटकीपर बल्लेबाज का नाम ईशा नेगी के साथ जोड़ा जाता रहा है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार पंत और ईशा 2015 से ही एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. मगर अभी तक पंत ने शादी नहीं की है.

दूसरी ओर श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा था और वो इस टीम की कप्तानी कर रहे हैं. अय्यर का नाम कई बार तृशा कुलकर्णी के साथ जोड़ा गया है, लेकिन दोनों ने अभी तक रिलेशनशिप की कोई पुष्टि नहीं की है. अय्यर इस सीजन गजब की फॉर्म में चल रहे हैं और सिर्फ 2 मैचों में 149 रन बना चुके हैं.

टीम इंडिया का ‘प्रिंस’ अभी तक है कुंवारा

टीम इंडिया के प्रिंस और गुजरात टाइटंस के मौजूदा कप्तान शुभमन गिल ने भी अभी तक शादी नहीं की है. गिल हैंडसम हैं फिट और गुड लुकिंग भी हैं. उनका नाम सारा अली खान, सारा तेंदुलकर, रिधिमा पंडित से लेकर सोनम बाजवा के साथ भी जोड़ा जा चुका है. पिछले महीनों अफवाहें उड़ती रही हैं कि गिल फिलहाल अवनीत कौर को डेट कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

जसप्रीत बुमराह की होगी धमाकेदार वापसी, मुंबई इंडियंस में खुशी का माहौल! रिटर्न की तारीख का खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *