IPL 2025 winner RCB won 20 crore rupees know how much tax on prize money

Spread the love

IPL 2025 Winner RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपना पहला आईपीएल खिताब जीत लिया है. बेंगलुरु ने फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की. बेंगलुरु की टीम को आईपीएल विजेता बनने पर प्राइज मनी में 20 करोड़ रुपये मिले हैं.

RCB को चुकाना होगा कितना टैक्स

आईपीएल की विजेता टीम को पूरी राशि नहीं मिलती, बल्कि इस पर जो टैक्स लगता है, उसके हिसाब से ही रकम मिलती है. आरसीबी को भी आईपीएल की प्राइज मनी पर लगने वाले टैक्स को चुकाना होगा. आरसीबी को प्राइज मनी का 30 फीसदी रुपया टैक्स में देना होगा. इस मुताबिक बेंगलुरु की टीम को 6 करोड़ रुपये टैक्स के भरने होंगे और प्राइज मनी के 14 करोड़ रुपये टीम को मिलेंगे.

पंजाब किंग्स को मिली कितनी प्राइज मनी?

प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स आईपीएल में रनर-अप रही. इस टीम को प्राइज मनी में 13 करोड़ रुपये मिले हैं. इस पर भी विनिंग टीम की तरह ही 30 फीसदी का टैक्स लगेगा, जिसके मुताबिक इस टीम को 3.90 करोड़ रुपये टैक्स के भरने होंगे. वहीं पंजाब की टीम को प्राइज मनी के 9 करोड़ 10 लाख रुपये हाथ में मिलेंगे.

फाइनल में बेंगलुरु ने पंजाब को हराया

आईपीएल 2025 समाप्त हो गया है. बेंगलुरु ने पंजाब को फाइनल मुकाबले में 6 रनों से मात दी. पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इसके जवाब में बेंगलुरु ने 191 रनों का लक्ष्य पंजाब किंग्स के सामने रखा, जिसे श्रेयस अय्यर की टीम हासिल नहीं कर पाई और रजत पाटीदार की कप्तानी में RCB ने आईपीएल कप जीत लिया. पाटीदार ने कहा कि पूरी टीम विराट कोहली के लिए ये टूर्नामेंट जीतना चाहती थी. विराट ने आरसीबी जीत पर जश्न मनाया और आखिरी ओवर में टीम को जीतता देख उनकी आंखें नम हो गईं और आंसू बहने लगे.

प्रेंजेंटेशन सेरेमनी में भी विराट ने कहा कि ‘ये उन सभी लोगों की जीत है, जिन्होंने आरसीबी को इतने सालों से लगातार सपोर्ट किया है. टीम के बुरे से बुरे वक्त में भी साथ दिया है. सभी का शुक्रिया’.

यह भी पढ़ें

विराट कोहली की आंखों में खुशी के आंसू, RCB का पहला आईपीएल खिताब जीतने पर आंखें नम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *